MP Election Result: सिंधिया-दिग्विजय-शिवराज.....कौन आगे कौन पीछे? MP में कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गजों का ये है हाल

MP Lok Sabha Election Result: मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के दिग्गजों की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सभी 29 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. सुबह 10 बजे की स्थिति के अनुसार, मध्य प्रदेश (MP Lok Sabha Results) की 29 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस सभी सीटों पर पीछे चल रही है. वहीं देशभर की 543 लोकसभा सीटों की बात करें तो रुझानों में एनडीए गठबंधन बहुमत के करीब नजर आ रहा है. सुबह 10 बजे तक के रुझानों में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है. दोनों की गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.

MP में बीजेपी के दिग्गजों का हाल

सुबह 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री व गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आगे चल रहे हैं. विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी आगे चल रहे हैं. मंडला से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) आगे चल रहे हैं. टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक (Virendra Khatik) आगे चल रहे हैं. खजुराहो से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) आगे चल रहे हैं. वहीं भोपाल से आलोक शर्मा (Alok Sharma) भी आगे चल रहे हैं.

MP में कांग्रेस के दिग्गजों का हाल

सुबह 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) रुझानों में पीछे चल रहे हैं. वहीं छिंदवाड़ा से नकुलनाथ (Nakul Nath) भी पीछे चल रहे हैं. रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuriya) भी पीछे चल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - नई सरकार का फैसला आज! MP-छत्तीसगढ़ की 40 सीटों पर गिनती थोड़ी देर से, ये दिग्गज मैदान में

Advertisement

यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में जीत का जश्न मनाने की खास तैयारी, बीजेपी ने तैयार किए 11 तरह के 201 किलो लड्डू