"BJP को लोकतंत्र व संविधान पर भरोसा नहीं", Kejriwal की गिरफ्तारी को लेकर दिग्विजय सिंह का तंज

Digvijay Singh on BJP: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है इसीलिए अरविंद केजरीवाल को बिना सबूत के गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो
भोपाल:

Congress Candidate Digvijay Singh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लोकतंत्र (Democracy) और संविधान (Constitution) पर भरोसा नहीं है, इसी कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrest) को बिना सबूत के गिरफ्तार किया गया है. दिग्विजय सिंह ने रविवार को राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र (Rajgarh Lok Sabha Constituency) के नलखेड़ा में अपने चुनाव प्रचार अभियान 'वायदा निभाओ यात्रा' की शुरुआत से पहले मीडिया से यह बात कही. वह राजगढ़ लोकसभा सीट (Rajgarh Lok Sabha Seat) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं.

उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कहा, ‘‘ये फासीवाद के लक्षण हैं. भाजपा का लोकतंत्र और संविधान में विश्वास नहीं है. मैं आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध करता हूं. यह लोकतंत्र की हत्या है. जनता द्वारा चुने गये व्यक्ति को बिना सबूत के गिरफ्तार किया गया है. उनका रिमांड भी मिल गया है. मैं न्यायपालिका से प्रार्थना करता हूं कि आप कृपया इसका संज्ञान लें.''

Advertisement

इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम जबरन वसूली का माध्यम

उन्होंने भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' के नारे का भी मजाक उड़ाया और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी आगे बढ़कर यह भी कह सकती थी कि वह लोकसभा की सभी 543 सीट जीतेगी. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा रद्द की गयी चुनावी बॉन्ड योजना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर (IT) विभाग का इस्तेमाल करके जबरन वसूली का एक माध्यम थी.

Advertisement

जांच एजेंसियों से डरते हैं बीजेपी में शामिल होने वाले नेता

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि ये लोग जांच एजेंसियों द्वारा जेल भेजे जाने से डरते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं वे वैचारिक स्तर पर कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्ध नहीं थे. वे अकेले जा रहे हैं. जनता उनके साथ नहीं है.'' दिग्विजय सिंह ने अपनी पैदल यात्रा शुरू करने से पहले सुसनेर विधानसभा क्षेत्र स्थित मां बगलामुखी के मंदिर नलखेड़ा सिद्ध शक्तिपीठ में प्रार्थना की. कांग्रेस नेता योगेन्द्र परिहार ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह पदयात्रा अगले आठ दिनों में राजगढ़ लोकसभा सीट के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Bhopal News: वाह रे मोहन सरकार ! मंत्री के बेटे ने दोस्तों संग रेस्टोरेंट मालिक का सिर फोड़ा, कार्रवाई करने पर 4 पुलिस वाले सस्पेंड

यह भी पढ़ें - INDIA Bloc Rally: आंखों पर पट्टी...हाथों में पोस्टर, INDIA गठबंधन की रैली में पहुंचे AAP-कांग्रेस समर्थक