Lok Sabha Election 2024 Date: कुल 7 चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, MP में पहले 4 और छत्तीसगढ़ में तीन फेस में होगी वोटिंग

Lok Sabha Polls 2024 Date LIVE Updates: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश भर में कुल सात चरण में चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश में पहले चार चरण में, जबकि छत्तीसगढ़ में पहले तीन चरण में चुनाव होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lok Sabha Election 2024 Date News LIVE (प्रतीकात्मक फोटो)

ECI Announced Lok Sabha Election Date: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में कुल सात चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. जिसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा.

मध्य प्रदेश में पहले चार चरणों में चुनाव होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ में पहले तीन चरण में वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी. वहीं छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होगी.

कितने सीटों पर कब होगी वोटिंग?

19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में कुल 102 सीटों पर वोटिंग होगी. 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में 89 सीटों पर वोटिंग होगी, वहीं 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद 13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग होगी. 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीटों पर, 25 मई को छठे चरण में 57 सीटों पर और 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में 57 सीटों पर वोटिंग होगी.

चार राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वहीं आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि ओडिशा में 25 मई को विधानसभा चुनाव होंगे. अरुणाचल में लोकसभा और विधासभा चुनाव की वोटिंग 19 अप्रैल को एकसाथ होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Election 2024 Dates LIVE Update: चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस जारी, 19 अप्रैल को होंगे पहले चरण के मतदान

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE: कुल 7 चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोटिंग

Advertisement