Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने किया बड़ा दावा, बोले- इस बार बुरी तरह हारेगी भाजपा, ये बताई वजह

MP Lok Sabha Election: कमलनाथ ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा एक्सपायरी डेट वाली गारंटी लेकर मैदान में है. भाजपा दुनिया की इकलौती ऐसी पार्टी है, जो जिस बात की गारंटी देती है, इसी बात पर यू टर्न मार देती है. इसलिए अपनी अक्ल लगाएं, भाजपा के झांसे में न आएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lok Sabha Election 2024: अब की बार 400 पार का नारा लगा रही भाजपा (BJP) पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की गारंटी एक्सपायरी डेट की है. कोई भी इस पर भरोसा करने को तैयार नहीं है. लिहाजा, इस बार भाजपा को हारने से कोई नहीं बचा सकता है.

कमलनाथ ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा एक्सपायरी डेट वाली गारंटी लेकर मैदान में है. भाजपा दुनिया की इकलौती ऐसी पार्टी है, जो जिस बात की गारंटी देती है, इसी बात पर यू टर्न मार देती है. इसलिए अपनी अक्ल लगाएं, भाजपा के झांसे में न आएं.

कमलनाथ ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा एक्सपायरी डेट वाली गारंटी लेकर मैदान में है. भाजपा दुनिया की इकलौती ऐसी पार्टी है, जो जिस बात की गारंटी देती है, इसी बात पर यू टर्न मार देती है. इसलिए अपनी अक्ल लगाएं, भाजपा के झांसे में न आएं.

वोट लेने के लिए झूठे वादे करने का लगाया आरोप

उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को 3,000 रुपये महीने देने की गारंटी दी थी, लेकिन आज तक ये गारंटी पूरी नहीं की. भाजपा ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी थी, लेकिन ये गारंटी भी पूरी नहीं की. इसके अलावा भाजपा ने 2,700 रुपये क्विंटल गेहूं खरीदने की गारंटी दी थी. इसके बावजूद इन्हें पूरा नहीं किया गया. भाजपा ने 3,100 रुपये क्विंटल धान खरीदने की गारंटी दी थी, लेकिन आज तक ये गारंटी भी पूरी नहीं की. भाजपा ने किसानों का 50,000 रुपए तक का कर्ज माफ करने की गारंटी दी थी. लेकिन, आज तक पूरी नहीं की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP में चुनाव प्रचार खत्म: CM मोहन की 139 सभाएं-49 रोड शो, पटवारी ने की 130... जानें PM और राहुल का मध्य प्रदेश दौरा

अब लोकसभा में पिर भाजपा ने किए हैं ये वादे

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से कई घोषणा की गई हैं. बाकायदा घोषणा-पत्र में कई वादे किए गए हैं. गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त अनाज की सीमा को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है. 70 साल की आयु से अधिक सभी वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में निशुल्क 5 लाख तक के इलाज की सुविधा देने का वादा किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना का विस्तार किया जाएगा, हर घर जल की आपूर्ति होगी. पीएम सूर्य योजना के तहत मुफ्त सौर ऊर्जा उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एमपी की इन 8 सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में होगी वोटिंग, जानें- अब से पहले यहां किसका था दबदबा