Local for Vocal: देवास के बाजार में निकले एसपी-कलेक्टर, दीपावली के लिए खरीदा सामान 

Local for Vocal के तहत देवास के मुख्य बाजारों में Dewas Collector Diwali shopping और SP Puneet Gehlot ने स्थानीय व्यापारियों से सामान खरीदा. कलेक्टर ने झाड़ू बेच रही महिलाओं से खरीदारी की और फूलों की दुकान पर ऑनलाइन payment किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Local for Vocal: दीपावली के पावन अवसर पर देवास के मुख्य बाजारों में त्योहार की रौनक दिखाई दे रही है. रविवार को देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह और एसपी पुनीत गहलोत अपनी टीम के साथ बाजार में निकले. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के निर्देशानुसार लोकल फार वोकल के तहत स्थानीय व्यापारियों से सामान खरीदा.

स्थानीय कारीगरों से सीधा जुड़ाव

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बाजार में रोड पर बैठकर झाड़ू बेच रही एक मां से झाड़ू खरीदी. उन्होंने कहा कि यह झाड़ू जंगल से लाकर बनाई जाती हैं और इसे बेचकर महिलाएं अपनी आजीविका चलाती हैं. यह कदम लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य को दर्शाता है.

फूल खरीदकर किया ऑनलाइन पेमेंट

कलेक्टर और एसपी ने फूलों की दुकान पर जाकर फूल खरीदे और इसका ऑनलाइन पेमेंट किया. इसके अलावा उन्होंने एक मोबाइल शॉप पर भी जाकर दुकानदारों से बातचीत की और दीपावली की शुभकामनाएं दी. दुकानदार ने बताया कि बाजार में लाडली बहनों के आशीर्वाद से अच्छी बिक्री हो रही है.

व्यापारियों और लोगों से संवाद

दुकानदारों ने बताया कि जो पैसा लाडली बहनों से मिलता है, वे उसे अपने परिवार के लिए मोबाइल और लैपटॉप खरीदने में खर्च कर रही हैं. यह सुनकर कलेक्टर ऋतुराज सिंह और एसपी पुनीत गहलोत काफी खुश नजर आए और उन्होंने व्यापारियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर में दिखा मगरमच्छ! श्रद्धालुओं ने कैमरे में किया कैद,  प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील

प्रशासन का संदेश: लोकल का समर्थन

कलेक्टर और एसपी की यह खरीदारी न सिर्फ दीपावली की तैयारियों का हिस्सा थी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों के समर्थन का संदेश भी देती है. इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन स्थानीय अर्थव्यवस्था और महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पत्थर खदान में नाबालिग मजदूर की दबकर मौत, कंपनी पर हादसा छुपाने का आरोप