Bhojshala Dispute: सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फैसले के बाद आज बसंत पंचमी के दिन भोजशाला परिसर में मां सरस्वती की पूजा और जुमे की नमाज अदा की जाएगी. भोजशाला मंदिर-कमाल मौला मस्जिद परिसर विवाद पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कोर्ट कहा कि भोजशाला में मां सरस्वती की पूजा और जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी. कोर्ट ने नमाज पढ़ने का समय दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक और मां सरस्वती की पूजा के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है.
LIVE UPDATE:
Bhojshala Worship Live Updates: बसंत पंचमी पर निकाली वाग्देवी की भव्य शोभायात्रा
बसंत पंचमी के मौके पर वाग्देवी की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई. यह शोभायात्रा स्थानीय लालबाग क्षेत्र से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली. शोभायात्रा में संत-महात्माओं के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
शोभायात्रा में संत-महात्मा दो रथों पर सवार नजर आए. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र शोभायात्रा के साथ डीआईजी स्तर के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ चलते रहे. पूरे आयोजन के दौरान प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा और शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखी गई.
Bhojshala Disputes: भोजशाला बसंत पंचमी, श्रद्धालु की अचानक बिगड़ी तबीयत
बसंत पंचमी के अवसर पर धार स्थित भोजशाला – कमाल मौला मस्जिद में दर्शन के लिए अपार जनसमूह पहुंचा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कमिश्नर एवं आईजी अनुराग स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कानून व्यवस्था संभालते नजर आए. भोजशाला परिसर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं. हालांकि इस दौरान दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर तैनात मेडिकल टीम और प्रशासन ने स्थिति को तुरंत संभाला.
Bhojshala Worship LIVE: वाग्देवी की शोभायात्रा निकली
बसंत पंचमी के अवसर पर धार स्थित भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद में दर्शन के लिए अपार जनसमूह पहुंचा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कमिश्नर एवं आईजी अनुराग स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कानून व्यवस्था संभालते नजर आए. भोजशाला परिसर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं.
Bhojshala Worship LIVE पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु ने कहा, 'किसी को किराए पर मकान देने से उनका नहीं हो जाएगा'
भोजशाला परिसर में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की प्रतिक्रयाएं भी सामने आ रही हैं. एक श्रद्धालु ने कहा कि किसी को किराए पर मकान देने से उनका नहीं हो जाएगा.
Bhojshla Disputes: आज दोपहर में 1 से 3 बजे तक भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद में अदा की जाएगी जुमे की नमाज
भोजशाला मंदिर-कमाल मौला मस्जिद परिसर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक आज दोपहर में 1 से 3 बजे तक जुमे की नमाज होगी. जुमे की नमाज को लेकर पूरा परिसर किले में तब्दील किया गया है. पूरे इलाके मे ंनिगरानी रखने के लिए कुल 8000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
Bhojshala Disputes: भोजशाला में हिंदू समाज की पूजा सुर्योदय से सुर्यास्त तक चलेगीः भोजशाला मुक्ति यज्ञ संयोजक
भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से अखंड पूजा का निर्णय दिया गया है इसलिए भोजशाला में हिंदू समाज के द्वारा अखंड पूजा होगी और पूजा सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा चलेगी. उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर कोई भी समय सीमा कोर्ट की ओर से नहीं दी गई है,
Bhojshala Worship: भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद में सुबह से ही लगा श्रद्धालुओं का तांता
बसंत पंचमी के अवसर पर विवादित भोजशाला - कमाल मौला मस्जिद में शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
Bhojshala Complex Disputes: एआई ड्रोन करेंगे भोजशाला परिसर की निगरानी,रिजर्व रखे गए हैं 1500 से अधिक जवान
धार शहर में स्थित विवादित भोजशाला परिसर में प्रशासन ने 8000 से अधिक जवानों को तैनात किया है. इनमें पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हैं. इनमें 13 एसपी रैंक अधिकारी, 25 एएसपी, 67 डीएसपी/सीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. परिसर की निगरानी 20 से अधिक एआई ड्रोन करेंगे. वहीं, मोर्चे पर 933 महिला पुलिसकर्मी और 8 RAF प्लाटून भी हैं, जबकि 1,500-2,000 अतिरिक्त जवान रिजर्व में हैं.