MP News: लिव-इन पार्टनर को पहले मौत के घाट उतारा, फिर शव को फ्रिज में डालकर घर को कर दिया बंद, 10 महीने बाद ऐसे खुला राज

Madhya Pradesh News: प्रदेश के देवास से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक मकान में रखे फ्रिज से एक युवती का शव बरामद किया गया है. दरअसल, युवती की हत्या कर उसका लिव इन पार्टनर उसके शव को फ्रिज में डालकर फरार हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Live in Partner Murdered Female Partner: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है. दरअसल, यहां 10 महीने एक लिव-इन पार्टनर ने महिला की हत्या कर शव को फ्रिज में छुपा दिया गया. अब इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी राजस्थान में पकड़ा गया है.

मध्य प्रदेश के देवास की वृन्दावन धाम कॉलोनी के मकान नंबर 128 में रखे एक फ्रिज से एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल, यहां संजय पाटीदार अपनी लिव इन पार्टनर प्रतिज्ञा उर्फ पिंकी प्रजापत के साथ रहता था. इस दौरान वह अपनी महिला पार्टनर की हत्या कर शव को फ्रिज में डालकर मार्च 2024 में चला गया. आरोपी बीच-बीच में आकर कमरा चेक करता रहता था. लेकिन, जब वह 10 महीने तक मकान मालिक को किराया नहीं दिया, तो मकान मालिक ने मकान का ताला तुड़वाकर दूसरे किराएदार को दे दिया.

Advertisement

ऐसे खुला फ्रीज में रखे शव का राज

इस मकान के नए किराएदार बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जुलाई से वे यहां रह रहे थे, सामने के 2 रूम खाली नहीं किए गए थे, तो मकान मालिक से मैंने बच्चों की पढ़ाई के लिए यूज करने के लिए बात करने के बाद जब रूम खोला, तो कमरे में रखे फ्रीज चालू मिला तो हमने बंद कर दिया. इसके बाद अगली सुबह जब साफ-सफाई करने गया, तब बदबू आई साथ ही फ्रीज से खून भी बहता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद हमने इसकी जानकारी बीएनपी थाने को दी.

Advertisement

ऐसे बहाने बनाकर किया था मकान खाली

फ्रिज से शव मिलने के बाद मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने पुराने किराएदारी की पूरी कहानी पुलिस को बताई. उन्होंने बताया कि यहां इससे पहले यहां उज्जैन के इंगोरिया का रहने वाला संजय पाटीदार अपनी लिव इन पार्टनर प्रतिज्ञा उर्फ पिंकी प्रजापत के साथ रहता था. उसने बताया था कि अनाज मंडी में काम करता हूं और उनकी पत्नी कुछ सिलाई का काम करती हैं. वहीं, ससुर की हार्ट अटैक आने की बात कहकर किराया देने में असमर्थता जताता था. मार्च 2024 को उसने मकान खाली कर दिया, लेकिन किराये देने की बात कहकर कुछ सामान छोड़कर चला गया, लेकिन 10 महीने तक जब किराया नहीं मिला, तो हमने ने ताला तुड़वा दिया.

Advertisement

आरोपी ने इसलिए की लिव-इन पार्टनर की हत्या

मकान मालिक की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने आरोपी रखे उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो पहले से शादीशुदा है, पिंकी जब उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी, तो अपने साथी के साथ मिलकर उसने पिंका का कत्ल कर दिया. दूसरा आरोपी राजस्थान के टोंक में दूसरे मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. अब उसे भी पूछताछ के लिए लाने की योजना है.

यह भी पढ़ें- अबूझमाड़ में फिर ‘बड़ी साजिश' रच रहे थे नक्सली? सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ लगे ये सामान

देवास के एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि मृतिका का नाम और पते की जानकारी मिल गई है. इसके बारे में और जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं. रिमांड में आगे और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है. पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि संजय पाटीदार किराए से रहता था . वहीं, मकान मालिक से भी जो सूचना मिली, उसके आधार पर अलग से टीम उज्जैन गई. वहां से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, पिंकी प्रजापति के परिजनों के बारे में पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बिजली,सीमेंट और CSR के लिए बड़ा निवेश करेगा अदानी ग्रुप, चेयरमैन ने CM से की मुलाक़ात

Topics mentioned in this article