शराब ठेकेदार के गुर्गों ने ग्रामीणों पर चढ़ाई गाड़ी, अवैध मदिरा का विरोध करने पर थी मारने की कोशिश

Car Hit Villagers in Katni: कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के संसारपुर में अवैध शराब के खिलाफ विरोध कर रहे ग्रामीणों पर शराब ठेकेदार के गुर्गों ने कार चढ़ा दी, जिसमें 4 ग्रामीण घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के संसारपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अवैध शराब का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर शराब ठेकेदार के गुर्गों ने कार चढ़ा दी. इसमें 4 ग्रामीण घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, वाहन में रखी 12 पेटी शराब को जब्त कर एफआईआर दर्ज कर ली है.

एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि संसारपुर गांव में एक शिक्षक जा रहे थे, तभी वहां एक वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए एक टपरे में घुस गया. इसमें 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, 12 पेटी अवैध शराब जब्त कर आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. साथ ही शराब ठेकेदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अर्चना तिवारी के गायब होने का ऐसे फेल हुआ प्लान, सारांश के इस कदम से खुली पोल, जानिए पूरी कहानी