लापरवाही ! बिजली ठीक करते समय अचानक से लगा करंट, लाइनमैन की मौत

Chhatarpur : नई लाइन बिछाने के काम के दौरान ठेकेदार को विभाग से अनुमति (परमिट) लेनी होती है. लेकिन बिना काम पूरा किए बिजली कैसे चालू हुई... ये अभी भी बड़ा सवाल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Photo : मृतक के पिता ज्ञापन सौंपते हुए

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के सटई इलाके में बिजली सुधार का काम करते हुए एक प्राइवेट लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. दरअसल, बिजली का काम करते समय अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई. जिससे करंट लगने से मौके पर ही सतेन्द्र रैकवार की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए. बता दें कि यह हादसा 25 अक्टूबर को हुआ था. जिसके बाद आज शुक्रवार को मृतक सतेन्द्र के परिवार ने इस मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने SP ऑफिस में जाकर ज्ञापन सौंपा.

मृतक के पिता ने क्या कहा ?

सतेन्द्र के पिता जमना रैकवार ने बताया कि उनका बेटा सतेन्द्र और अन्य लोग ठेकेदार प्रदीप तिवारी के अधीन काम कर रहे थे. काम के दौरान अचानक बिजली चालू हो गई, जिससे सतेन्द्र और अन्य कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए.

ऐसे कैसे चालू हो गई बिजली ?

जमना रैकवार का आरोप है कि यह हादसा बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुआ. उन्होंने बताया कि सटई के लाइनमैन बृजेन्द्र पटेल और स्टेशन ऑपरेटर जगदीश कुशवाहा की गलती से बिजली सप्लाई चालू हुई... जिससे उनके बेटे की जान गई. परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है.

आगे छानबीन में जुटी पुलिस

बिजली कंपनी के नियम के अनुसार, नई लाइन बिछाने के काम के दौरान ठेकेदार को विभाग से अनुमति (परमिट) लेनी होती है. लेकिन बिना काम पूरा किए बिजली कैसे चालू हुई... ये अभी भी बड़ा सवाल है. बिजली कंपनी के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Gwalior : खंभे पर करंट की चपेट में आया लाइनमैन, झटका लगने से झूला नीचे

Topics mentioned in this article