Dhar News: सिलेंडर बलास्ट के बाद मिला सबक, तीन एजेंसियों और 30 सेलिंग प्वाइंट से मिलेंगे घरेलू गैस

MP Cylinder Blast: कुछ दिन पहले शहर की रिहायशी इलाके में एक के बाद एक लगातार छह सिलेंडर ब्लास्ट से शहर दहल उठा था. इस घटना से सीख लेते हुए अब शहर में 30 नए सिलेंडर सेलिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शहर में बनाए गए 30 नए सेलिंग प्वाइंट

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के औद्योगिक क्षेत्र में पिछले दिनों छत्रछाया कॉलोनी में हुए सिलेंडर बलास्ट मामले (Gas Cylinder Blast Case) के बाद प्रशासन ने सबक लिया है. इस घटना के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा पीथमपुर क्षेत्र में 30 नए सिलेंडर सेलिंग प्वाइंट (Cylinder Selling Point) बनाकर पांच Kg और दो Kg क्षमता वाले गैस सिलेंडरों की बिक्री शुरू कराई है. बता दें कि बीते दिनों शहर के छत्रछाया कॉलोनी में एक साथ, लगातार छह गैस सिलेंडर फटने से शहर दहल गया था. इसके बाद गैस की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए थे.

इस वजह से हुआ था गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट

जानकारी देते हुए एसडीएम शाश्वत शर्मा ने बताया कि बीते दिनों पीथमपुर में हुई गैस सिलेंडर ब्लास्ट की समीक्षा करने पर पाया गया कि पीथमपुर औद्यौगिक क्षेत्र होने के कारण वहां मजदूर वर्ग ज्यादा निवास करते है. मजदूर अपनी जरूरत के हिसाब से इलीगल स्थान से गैस रिफिल करवाते हैं. जिससे घटना होने की संभावना बनी रहती हैं. उक्त क्षेत्र में 5 किग्रा.और 2 किग्रा. गैस सिलेंडरों की सबसे ज्यादा मांग रहती हैं. 

Advertisement

अब मिलेगी सुविधा

मजदूरों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पीथमपुर एवं घाटाबिल्लौद क्षेत्र में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम गैस कंपनी के सहयोग से ऐजेंसियों के अतिरिक्त पीथमपुर में 30 सेलिंग पांइट बनाकर 5 किग्रा. व 2 किग्रा. क्षमता वाले छोटे गैस सिलेंडरों की बिक्री शुरू करवाई हैं. इसका प्रचार-प्रसार सोशल मिडिया, बैनर और नगरपालिका के वाहनों से अनाउंस करवाकर किया जा रहा हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भाजपा नेता ने प्रशासन में गंदगी पर जताई नाराजगी, कांग्रेस नेता ने ली चुटकी, बोले-आपकी पीड़ा समझ सकता हूूं

Advertisement

ये रहेंगी रिफिल की कीमतें 

शहर में 5 किग्रा. वाले गैस सिलेंडर की रिफिल कीमत 507 रुपये और 2 किग्रा. क्षमता वाले छोटे गैस सिलेंडर की रिफिल कीमत 240 रुपये तय की गई है. इस संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ऐसे जरूरतमंद उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि संबंधित गैस एजेंसी एवं अधिकृत 30 सेलिंग पांइट से गैस सिलेंडर क्रय करें.

ये भी पढ़ें :- Vidisha: देर रात जर्जर स्कूल भवन की गिरी छत, बड़ा हादसा टला, हर रोज बच्चों की जान जोखिम में

Topics mentioned in this article