Leopard Rescue Operation: दिनभर की मशक्कत के बाद काबू में आया तेंदुआ, ऐसे किया गया रेस्क्यू

करीब 8 घंटे तक यह हाई-प्रोफाइल रेस्क्यू ऑपरेशन चला.हटा थाने के  टी आई सुधीर कुमार बैगी ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. तेंदुआ जिस मकान में छुपा था, वहां काफी संकरी जगह थी, जिससे टीम को रणनीति बनाकर आगे बढ़ना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Leopard Rescue Operation News: दमोह जिले के हटा में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ अचानक रिहायशी इलाके में घुस आया. इसके बाद इसने एक रेस्टोरेंट के मालिक पर हमला कर घायल कर दिया. इस की खबर फैलते ही पुलिस और वन अमले के साथ हजारों की तादाद में लोग इक्ट्ठे हो गए.

इसके बाद दमोह वनमंडल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मामला गंभीर होने के कारण तुरंत पन्ना टाइगर रिजर्व से विशेष प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. कुछ ही देर में पन्ना से विशेषज्ञ डॉक्टरों और ट्रेंकुलाइज़र टीम सहित वन अमले का दल हटा पहुंचा.

8 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

करीब 8 घंटे तक यह हाई-प्रोफाइल रेस्क्यू ऑपरेशन चला. हटा थाने के  टी आई सुधीर कुमार बैगी ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. तेंदुआ जिस मकान में छुपा था, वहां काफी संकरी जगह थी, जिससे टीम को रणनीति बनाकर आगे बढ़ना पड़ा. वहीं, भीड़ नियंत्रण के लिए भी पुलिस बल को तैनात किया गया, क्योंकि हजारों की संख्या में लोग तेंदुए को देखने मौके पर जमा हो गए थे, जिससे रेस्क्यू टीम के लिए काम और जोखिम भरा हो गया था.

यह भी पढ़ें- Panther rescue: घर में घुसा तेंदुआ, रेस्टोरेंट संचालक पर किया हमला, इलाके में दहशत

दमोह डीएफओ ईश्वर जरांडे ने बताया कि लंबे इंतज़ार और सटीक योजना के बाद विशेषज्ञों की टीम ने तेंदुए का लोकेशन ट्रैक किया. इसके बाद सही समय देखकर ट्रेंकुलाइज़र गन से तेंदुए को बेहोश किया गया. तेंदुए के बेहोश होने के बाद टीम ने उसे सुरक्षित पिंजरे में बंद किया और वाहन से पन्ना टाइगर रिजर्व रवाना किया. वन विभाग ने बताया कि तेंदुआ जंगल से भटककर आबादी में आ गया था. फिलहाल, उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और घायल व्यक्ति का उपचार जारी है. इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही रिहायशी इलाके में बड़ी घटना टलने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

Advertisement

Farmer Suicide: कलेक्ट्रेट में किसान ने खाया जहर; क्यों सबके सामने उठाया आत्मघाती कदम?