पन्ना के रिहायशी इलाकों में 15 दिनों से डेरा डाले बैठे तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा, गांव में राहत

पन्ना जिले के धमतरी तहसील के एक गांव में 15 दिनों तेंदुआ घुसा पड़ा है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है लेकिन तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है. तेंदुआ गांव वालों के पशुओं का शिकार कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

पन्ना के एक गांव इचौलिया में करीब 15 दिनों से आतंक मचा रखे तेंदुए को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया. विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज करके इस खूंखार तेंदुए को पकड़ा है. इस देखने के लिए मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए. ये तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में घुस गया था और बकरी को भी शिकार बना लिया था. दरअसल इचौलिया गांव उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धरमपुर में आता है. गांव वालों के मुताबिक ये तेंदुआ रिहाइशी इलाकों के आसपास दो हफ्ते से चहलकदमी कर रहा था और मौके मिलने पर ये   घरेलू जानवरों को अपना शिकार बना रहा था. सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और उन्हें काफी जद्दोजहद के बाद सफलता मिली. 

गांव वालों की बकरी को खा गया तेंदुआ

सोमवार को तेंदुआ गांव के ही निवासी महेन्द्र सिंह पिता नत्थू सिंह के कच्चे घर में घुस गया और उनकी बकरी को अपना शिकार बना लिया. जब घबराए लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ घर के अंदर ही लकड़ियों के ढेर में छिप कर बैठ गया. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के लोग तेंदुए को भगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है. ग्रामीणों की मांग थी कि तेंदुए को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ा जाए ताकि गांव पर से खतरा टल जाए. ग्रामीणों ने दावा किया है कि वन विभाग ने उन्हें खास हिदायत दी थी कि तेंदुए को किसी भी हालत में मारा न जाए. गांव में पक्के घर नहीं होने की वजह से भी ग्रामीणों को दिक्कत आ रही थी. दरअसल कच्चे घरों में अक्सर तेंदुओं को पकड़ने में दिक्कत आती है

Advertisement
Topics mentioned in this article