Panther Rescued Operation: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा ब्लॉक में शासकीय सिविल अस्पताल के सामने मंगलवार को एक तेंदुए ने घर में घुसकर रेस्टोरेंट संचालक पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि हमला करने के बाद तेंदुआ घर की छत पर चला गया. इसके बाद तत्काल ही परिजनों ने वन विभाग को सूचना दी और घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी मिलने के बाद वन अमले के साथ ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व से टीम भी बुलाई गई है. घायल का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है. तेंदुए के हमले की जानकारी देते हुए घायल शख्स 42 वर्षीय शरद अग्रवाल ने बताया कि सिविल अस्पताल के सामने उनका रेस्टोरेंट है. मंगलवार की सुबह जब वह अपने रेस्टोरेंट पर बैठे थे, इसी दौरान तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. वह अपनी जान बचाकर भागे, तो तेंदुआ छत की ओर चला गया. चीख पुकार मचते ही परिजन पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे.
रेस्क्यू ऑपरेशन देखने के लिए लगी भीड़
घटना की जानकारी लगाते ही हटा रेंजर ऋषि तिवारी वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सूचना मिलने के बाद हटा पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. इस नजारे को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों के भीड़ उमर पड़ी. जिससे हटा दमोह मार्ग पर जाम के हालात भी बन गए. पुलिस के द्वारा लगातार अनाउंस कर लोगों से हटने की अपील की जाती रही, लेकिन हुजूम डटा रहा.
यह भी पढ़ें- होटल में ठहरने वाले जोड़े सावधान! जली थी लाइट, हटा था पर्दा और खिड़की से बन गया कपल का आपत्तिजनक वीडियो
हटा रेंजर ऋषि तिवारी ने बताया कि हमला करने वाला जानवर तेंदुआ ही है, क्योंकि 6 फीट ऊंची दीवार केवल तेंदुआ ही लांघ सकता है. घायल का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसका पूरा खर्चा वन विभाग के द्वारा उठाया जाएगा. इसके अलावा तेंदुए को पकड़ने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व को भी सूचित कर दिया गया है. वहां से टीम रवाना हो चुकी है, जल्द ही तेंदुए का रेस्क्यू किया जाएगा. अभी ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए की खोज की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बहादुर मैनेजर! 15 लाख की लूट की साजिश नाकाम; बदमाशों ने मिर्ची से किया हमला, फिर भी डटे रहा मैनेजर