खतरे में वन्य जीव: मैहर के बाद अब बड़वानी में तेंदुए की मौत, सामने आई ये वजह

Leopard Death : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वन्य जीवों पर संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले मैहर में एक तेंदुए का शव डैम में बरामद किया गया था. अब बड़वानी (Barwani) में भी 2 वर्ष के मादा तेंदुए का शव मिला है. जानें आखिर क्या है इसकी मौत की वजह.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खतरे में वन्य जीव: मैहर के बाद अब बड़वानी में तेंदुए की मौत,सामने आई ये वजह.

Leopard Death In Barwani : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  में वन्य जीवों को लेकर आए दिन चिंता वाली खबरें आ रही है. कुछ दिनों पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का मामला चर्चा में रहा है. फिर शनिवार को मैहर में पोड़ी डैम से एक मृत तेंदुए का शव बरामद हुआ. रविवार को बड़वानी (Barwani) से एक तेंदुए (Leopard) की मौत की खबर आई है.

आपसी संघर्ष की संभावना जताई जा रही

बड़वानी जिले के पानसेमल वन परिक्षेत्र में करीब 2 वर्ष की मादा तेंदुए की मौत ने फिर से सवाल खड़े कर दिए. इस मामले में वन्य प्राणियों के आपसी संघर्ष की संभावना जताई जा रही है. पानसेमल वन परिक्षेत्र में मादा तेंदुए की मौत हो गई है,जिसका पोस्टमार्टम कर निलियर में दाह संस्कार किया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार, खेतिया वन परिक्षेत्र में जाहुर निवासी बंशीलाल ठाकुर के खेत में मादा तेंदुए का शव मिला था और वन्य प्राणी के बीच संघर्ष होने से मादा तेंदुआ गंभीर घायल होने से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मादा तेंदुए के शव को बरामद किया

वन विभाग को ग्राम के सरपंच चंदरसिंह चौहान द्वारा सूचना मिलने घटनास्थल वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया और मादा तेंदुए के शव को बरामद किया.पशु चिकित्सक डॉक्टर विजय राठौड़ सेंधवा,डॉक्टर इंदर सिंह दोहरे खेतिया,डॉक्टर शिवाजी किराड़े निवाली,और सहायक डॉक्टर की टीम ने मादा के शव का पोस्टमार्टम किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Murder : पहले युवक को रॉड से बुरी तरह पीटा, फिर पेट्रोल डालकर  शव में लगा दी आग

Advertisement

पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया. इस दौरान आई एस गाडरिया डीएफओ सेंधवा, राकेश लहरी उप वन मंडल अधिकारी,रेंजर पानसेमल मनोज वास्कले,डिप्टी रेंजर राजू पाटिल,डिप्टी रेंजर खेतिया कैलाश डावर सहित वन परिक्षेत्र के स्टाफ मौजूद रहे. डीएफओ ने बताया की निर्धारित नियमों के अनुसार, गठित समिति सदस्यों के समक्ष पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, एग्जाम कंट्रोलर को किया गिरफ्तार

Topics mentioned in this article