देशद्रोही वाले बयान पर भड़के उमंग सिंघार, बीजेपी पर बोला हमला, सीएम मोहन को दी ये नसीहत

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह सिंघार ने भाजपा शासित राज्यों की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकारें रिमोट से चल रही हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की विफलता पर भी बयान दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह सिंघार

MP Political News: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह सिंघार (Umang Singh Singar) ने शनिवार  को मैहर जिले के प्रवास पर भाजपा शासित राज्यों की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा अक्सर कहती है कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन सच यह है कि जिन राज्यों में सरकार भाजपा की है, वह रिमोट से चल रही हैं. 

मैहर जिले के प्रवास पर पहुंचे सिंगार ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा शासित राज्यों की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा अक्सर कहती है कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन सच यह है कि जिन राज्यों में सरकार बीजेपी की वह रिमोट से चल रही हैं. सब दिल्ली से तय होता है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इंजन एक ही है वह दिल्ली में है. दिल्ली में रिमोट है और नाम के मुख्यमंत्री प्रदेशों में बैठा दिए गए हैं. जिस भी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उसे दिल्ली की ओर देखना पड़ रहा है. कोई भी बात है तो वो हां न नहीं कह सकते. यही कारण है कि प्रदेश आर्थिक रूप से सुदृढ़ नहीं हो पा रहा.

Advertisement

देशद्रोही वाले बयान पर क्या बोले सिंघार? 

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देशद्रोही बताने के मामले में उनको नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें सरकार चलाने पर ध्यान देना चाहिए. इस प्रकार के बयान देकर जनता के मुद्दों को भटकाना ही कहेंगे. चूंकि प्रदेश सरकार सभी मामलों में फेल है. किसान खाद मांग रहा है और सरकार हाथ पर हाथ रखी बैठी है. जब किसान सवाल करता है तो यूक्रेन युद्ध का हवाला दिया जाता है. इस प्रकार से देश नहीं चलता. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि हमारा किसान सम्पन्न है उन्हें आवर्ड दिया जा रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि फर्जी अवॉर्ड दिए गए हैं.

Advertisement

सीएम को दी सलाह 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को नसीहत देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी सलाह है कि वो पहले सरकार चला लें. प्रदेश मे सिलेंडर के क्या हाल हैं, कानून की क्या व्यवस्था है, किसान के क्या हाल हैं मोहन यादव बताएं.  देशद्रोही की बात करने वाले यह मुद्दे से भटकाते हैं. मैं यह बार-बार कहता हूं क्यों आप जनता के मुद्दों की बात नहीं करना चाहते हैं.                  

Advertisement

उप मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर बनाने का दावा तो करती पर आज तक आत्मनिर्भर नही बना सकी. युवाओं को स्टार्टअप के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. वहीं मैंहर के अव्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को भी निशाने पर लिया. उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर उद्योगों से फंडिंग लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजेन्द्र शुक्ल जी फंडिंग तो लेते हैं पर स्वास्थ्य व्यस्थाओं में कोई सुधार नही है, हर जगह डॉक्टर की कमी है. 

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi: 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियां बनीं पूर्ण आंगनवाड़ी, WCD मंत्री ने लॉन्च किया Mascot

Topics mentioned in this article