मंडला में नक्सल प्रभावित गांवों के युवाओं को मिल रहा रोजगार, L&T कंपनी ने की पहल

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार और पुलिस की कोशिशें रंग ला रही हैं. मंडला पुलिस ने हाल ही में एक दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mandla Hindi News: नक्सल प्रभावित इलाकों का वो जिला जहां कभी बंदूक और बारूद की आवाज गूंजती थी, लेकिन अब वहां तस्वीर बदल रही है. नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की राज्य सरकार और पुलिस की कोशिशें रंग ला रही हैं. इसी कड़ी में मंडला पुलिस ने पुलिस लाइन सभागार में खास दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया, जहां नक्सल प्रभावित 115 गांवों के सैकड़ों युवा पहुंचे.

रोजगार मेले में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित गांवों में विकास और रोजगार की किरण पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है. L&T (Larsen and Tourbo) कंपनी के साथ समझौता कर युवाओं को नौकरी और प्रशिक्षण का मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई गांव विकास से वंचित न रहे. करीब 100 युवाओं को मंगलवार को L&T कंपनी में नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं.

मार्च तक खत्म करना लक्ष्य

युवा 3 से 4 दिनों में नौकरी के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि भारत सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में काम कर रही हैं. LNT कंपनी भी चाहती है कि नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को रोजगार मिले. पुलिस का मानना है कि जब युवाओं को काम और शिक्षा का अवसर मिलेगा तो नक्सलवाद की जमीन खुद ब खुद कमजोर हो जाएगी.

यानी जिस इलाके में कभी नक्सलियों का खौफ था वहां अब विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. रोजगार और शिक्षा के जरिए नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार. मंडला पुलिस की ये पहल नक्सल प्रभावित गांवों में नई रोशनी की शुरुआत है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नवरात्रि पर छाया मातम! गरबा करते-करते थम गई सांसें, महिला की हार्ट अटैक से गई जान