भू-माफियों ने बनाईं अवैध कॉलोनियां, झांसा देकर बेचे प्लॉट; अब कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे लोग

बुरहानपुर में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने इन कॉलोनियों में प्लॉट की रजिस्ट्री और नामांतरण पर रोक लगा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर.

बुरहानपुर शहर क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में अवैध कॉलोनी विकसित कर छोटे प्लॉट बेचे जा रहे थे. भूमाफिया लोगों को प्लॉट बेचने के नाम पर आधुनिक सुविधाएं देने का वादा कर रहे थे. जब लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलीं तो लोग कलेक्टर के पास जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंच रहे हैं.

जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर नकेल कसते हुए प्लॉट की रजिस्ट्री और नामांतरण पर रोक लगा दी. इस फैसले का रियल स्टेट कारोबारियों ने स्वागत किया है.

अधिकारियों से सांठगांठ कर बना रहे अवैध कॉलोनी

बुरहानपुर में भूमाफिया राजस्व विभाग के मैदान अमले से सांठगांठ कर शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की जमीन पर अवैध कॉलोनियां बना रहे हैं. वह लोगों को सुविधाएं देने का झांसा देकर धड़ल्ले से प्लॉट बेचे जा रहे हैं.

शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एक-एक कर अवैध कॉलोनाइजरों पर एफआईआर करनी शुरू कर दी है. इसके बाद इस पर ठोस कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के प्लॉट पर पंजीयन विभाग में रजिस्ट्री और नामांतरण पर रोक लगा दी है.

Advertisement

रियल स्टेट कारोबारियों ने किया स्वागत

उधर, रियल स्टेट कारोबारियों ने जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि इससे नागरिकों में जागरूकता आएगी और नागरिक अब अवैध कॉलोनी की बजाए वैध कॉलोनियों में जमीन खरीदकर सपनों का आशियाना बनाएंगे. साथ ही अब इससे टीएनसीपी व सभी सक्षम एजेंसियों से अनुमति लेकर वैध कॉलोनी करने वाले कारोबारियों के कामकाज में इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें- CAG Report: खेतों की जगह गाड़ियों में उड़ा किसानों का पैसा! FDF के पैसे से अधिकारियों ने लीं सिर्फ सुविधाएं

Advertisement