Land Dispute: रामपुर में जमीन विवाद बना महाभारत, तलवार - लाठी लेकर भिड़े दो पक्ष, अस्पताल तक पहुंची हिंसा की आग

Fight for Land: मऊगंज के रामपुर में एक जमीन विवाद ने उग्र रूप पकड़ लिया. एक ही जमीन के लिए दो पक्षों में तलवार तक चल गई. फिलबहाल कई इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

Land Dispute in Rampur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) तहसील के रामपुर गांव में सोमवार को जमीन सीमांकन को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गया. इस दौरान दो गुटों में लाठी-डंडे से लेकर तलवार तक चली. घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनमें प्रभाकर शुक्ला और उनके समर्थक शामिल हैं. विवाद की जड़ भूमि की मापजोख (Land Measurement Dispute) को लेकर थी, लेकिन मामला हाथापाई और हमले तक जा पहुंचा. इसके बाद कई लोगों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती किया गया है. लेकिन, अस्पताल पहुंचने के बाद भी विवाद नहीं रुका और वहां पर भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

क्या था पूरा मामला?

प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि वह अपने कुछ परिजनों के साथ जमीन विवाद के समाधान के लिए विनय शुक्ला के घर पहुंचे थे. लेकिन, विनय शुक्ला और उसके करीब 20 साथियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिससे घर में तोड़फोड़ हुई और कई लोग घायल हो गए. बताया गया कि हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हिंसा के दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

अस्पताल में भी नहीं थमा विवाद

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए मऊगंज सिविल अस्पताल भेजा गया. लेकिन, अस्पताल पहुंचने पर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था. विनय शुक्ला पक्ष के लोगों ने अस्पताल परिसर में प्रभाकर शुक्ला की तीन गाड़ियों पर हमला कर दिया, जिससे उनके कांच टूट गए और दोबारा लाठियों से झड़प हुई.

Advertisement

बढ़ते तनाव के बीच दोनों पक्षों के कई लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कुछ हमलावरों को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- शादी की बारात में दूल्हे की जगह घोड़ी पर सवार थी दुल्हन, इस पुरानी परंपरा को किया पुनर्जीवित

कोल माइंस में है पीड़ित

पीड़ित प्रभाकर शुक्ला छत्तीसगढ़ के कोरबा कोल माइंस में कार्यरत है. कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गांव आए हुए थे, जिसमें जमीन के सीमांकन की प्रक्रिया भी की जानी थी. लेकिन, जमीनी विवाद के आपसी रंजिश ने विवाद का उग्र रूप ले लिया और अस्पताल तक जा पहुंचा. प्रभाकर शुक्ला रीवा के संजय गांधी आईसीयू में भर्ती है. हालांकि, इस पूरे घटना की जांच पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें :- फिल्मी अंदाज में छात्रा का अपहरण, कट्टा-छुरे की नोक पर ऑटो से उठा ले गए बदमाश, जानें पूरा मामला

Topics mentioned in this article