रीवा से सीधी तक पहुंचेगी रेवांचल एक्सप्रेस; डिप्टी CM ने कहा- ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन से विंध्य का विकास

Lalitpur Singrauli Rail Line: उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे लाइन और सीधी-सिंगरौली हाईवे के पूरा होने से विंध्य क्षेत्र को नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का लाभ मिलेगा. सिंगरौली तक रेलवे लाइन जुड़ जाने से विंध्य का पूर्वोत्तर राज्यों से सीधा संपर्क स्थापित होगा. लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन से यात्रियों के आवागमन में सुविधा बढ़ेगी और व्यापार के नए अवसर सामने आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lalitpur Singrauli Rail Line: रीवा से सीधी तक पहुंचेगी रेवांचल एक्सप्रेस; डिप्टी CM ने कहा- ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन से विंध्य का विकास

Lalitpur Singrauli Rail Line: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने ललितपुर–सिंगरौली रेल परियोजना (Lalitpur Singrauli Rail Project) की समीक्षा बैठक में कहा कि यह रेलवे लाइन विंध्य क्षेत्र की विकास रेखा है और इसके पूर्ण होने से क्षेत्र के औद्योगिक, परिवहन और रोजगार के अवसरों में व्यापक वृद्धि होगी. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2028 तक सीधी–सिंगरौली और पन्ना–खजुराहो सेक्शन का निर्माण किसी भी स्थिति में पूरा किया जाए. वहीं अप्रैल 2026 तक रीवा से सीधी स्टेशन तक का निर्माण पूरा कर रेवांचल एक्सप्रेस का सीधी तक विस्तार सुनिश्चित किया जाए.

इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और लंबी दूरी की ट्रेनों को मिलेगा बढ़ावा

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे लाइन और सीधी-सिंगरौली हाईवे के पूरा होने से विंध्य क्षेत्र को नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का लाभ मिलेगा. सिंगरौली तक रेलवे लाइन जुड़ जाने से विंध्य का पूर्वोत्तर राज्यों से सीधा संपर्क स्थापित होगा. लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन से यात्रियों के आवागमन में सुविधा बढ़ेगी और व्यापार के नए अवसर सामने आएंगे.

भू-अर्जन में तेजी लाने के निर्देश

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को परियोजना में आ रहीं बाधाओं को दूर करने के लिए आपसी समन्वय मजबूत करने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि रेलवे अधिकारी हर सोमवार को सीधी और सिंगरौली कलेक्ट्रेट में होने वाली टीएल बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो सके.

Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि सीधी से गजरही तक का भू-अर्जन पूरा हो चुका है, जबकि गजरही से गोपद नदी और सिंगरौली तक की कार्यवाही तेजी से चल रही है. इसके लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भू-अर्जन के बाद पूरक प्रस्ताव की आवश्यकता न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए और किसानों के हितों को प्राथमिकता दी जाए.

रेलवे प्रशासन ने दी सेक्शनवार प्रोग्रेस रिपोर्ट

बैठक के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने बताया कि 31 मार्च तक सीधी रेलवे लाइन के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. गोपद नदी से सिंगरौली तक भू-अर्जन की प्रक्रिया जारी है. सिंगरौली तक रेलवे लाइन का निर्माण दिसम्बर 2028 तक पूरा हो जाएगा. सतना से पन्ना जिले के सकरिया तक रेलवे लाइन मार्च 2026 तक बिछ जाएगी. पन्ना–अजयगढ़–खजुराहो सेक्शन में कार्य को पूरा होने में लगभग 18 महीने लगेंगे, हालांकि इस क्षेत्र में वन विभाग से अनुमति अभी लंबित है. महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे को वर्ष 2024–25 में उत्कृष्ट कार्यों के लिए गोविंदवल्लभ पंत शील्ड से सम्मानित किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Sleeper: आरामदायक बर्थ से अल्ट्रा मॉडर्न टॉयलेट तक; जानिए पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खूबियां

यह भी पढ़ें : MP के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी; संविदा संयुक्त संघर्ष मंच से CM मोहन यादव ने कर दीं ये घोषणाएं

Advertisement

यह भी पढ़ें : Budget 2026: सकल घरेलू उत्पाद से राजस्व घाटा तक; आम आदमी की भाषा में समझिए बजट के कठिन शब्द

यह भी पढ़ें : Budget 2026: नौवीं बार बजट प्रस्तुत करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण; इनका है सबसे लंबा व छोटा बजट भाषण