Ladli Laxmi Yojana: शादी का पंडाल सज चुका था, तभी हुआ एक्शन! लाडली लक्ष्मी योजना से यहां रुका बाल विवाह

Child Marriage: 27 मई 2025 को बारात आने वाली थी, शादी की लगभग सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं. घर में मेहमान जुट चुके थे और पंडाल सजा हुआ था. महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग को एक जागरूक व्यक्ति द्वारा शिकायत प्राप्त हुई, उसके बाद एक्शन लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ladli Laxmi Yojana: लाडली लक्ष्मी योजना के कागज से रुका बाल विवाह

Ladli Laxmi Yojana in MP: मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के तहत जारी प्रमाण पत्र ने एक बार फिर बाल विवाह (Child Marriage) जैसी कुप्रथा को रोकने में अहम भूमिका निभाई है. रीवा (Rewa) जिले के जवा थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग बेटी की शादी की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना के दस्तावेज (Ladli Laxmi Yojana Certificate) और सतर्क नागरिक की एक शिकायत के चलते समय रहते यह विवाह रुकवा दिया गया.

तैयारियां पूरी थीं तभी हुआ एक्शन

जवा थाना क्षेत्र के एक परिवार की बेटी का विवाह चकघाट स्थित चंदई गांव के 22 वर्षीय युवक से तय किया गया था. 27 मई 2025 को बारात आने वाली थी, शादी की लगभग सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं. घर में मेहमान जुट चुके थे और पंडाल सजा हुआ था. महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग को एक जागरूक व्यक्ति द्वारा शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि जिस लड़की की शादी कराई जा रही है, वह सिर्फ 16 साल 5 महीने की है.

शिकायत की पुष्टि लाड़ली लक्ष्मी योजना के आश्वासन प्रमाण पत्र से की गई, जिसमें बेटी की जन्मतिथि 5 दिसंबर 2008 दर्ज थी. इसी आधार पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच कर विवाह को रुकवाया. अधिकारीयों ने परिजनों को समझाइश दी और विवाह की वैधानिक उम्र पूरी होने से पहले शादी न कराने की कड़ी चेतावनी दी.

एसपी विवेक सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया की जवा थाना क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई. टीम ने मौके पर पहुँचकर जन्म प्रमाण पत्र और लाड़ली लक्ष्मी योजना दस्तावेजों की जाँच की. शिकायत सही पाई गई. यदि परिजन विवाह कराने की जिद पर अड़े रहते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.यह मामला सरकारी योजनाओं की प्रभावशीलता और सामाजिक जागरूकता का उत्तम उदाहरण बन गया है .

Advertisement

सरकारी योजनाओं के दस्तावेजों का उपयोग सही तरीके से किया जाए, तो समाज में बदलाव लाया जा सकता है. लाड़ली लक्ष्मी योजना का यह प्रमाण पत्र सिर्फ एक कागज़ नहीं, बल्कि नारी सम्मान और सुरक्षा की गारंटी बनकर सामने आया है.

यह भी पढ़ें : Ladli Laxmi Yojana: MP में इस दिन मनेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, पूर प्रदेश में शुरु होगा ये अभियान

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indian Army: मुरैना की बेटी हिमानी तोमर को सैल्यूट! सेना में लेफ्टिनेंट बनकर बनाया MP का मान, ऐसी है कहानी

यह भी पढ़ें : Kalyani Vivah Yojana: विधवा बहनों को सौगात, CM मोहन ने कहा- MP में शुरू होगी कल्याणी विवाह योजना, जानिए डीटेल्स

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Modi भोपाल से MP को देंगे ₹1300 करोड़ की सौगात, अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का ऐसा है प्रोग्राम