Ladli Behna Yojana New Update in MP: मोहन सरकार ने अपने चुनावी वादों को निभाते हुए प्रदेश की लाडली बहनों को 1000 प्रतिमाह देना शुरू किया, जिसे बढ़ा कर पिछले वर्ष रक्षाबंधन पर 1250 रुपये कर दिया गया. अब सीएम यादव ने इसे आने वाली दिवाली से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का ऐलान किया है.
इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं प्रतिबद्ध हूं लाडली बहनों को प्रतिमाह दी जाने वाली राशि को धीरे-धीरे करके ₹3000 तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि लाडली बहनों की बात ही अलग है. आज बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. वहीं, रक्षाबंधन के पहले ढाई सौ रुपए की अतिरिक्त राशि के साथ ₹1500 बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भाई दूज के बाद नवंबर के महीने से हर महीने ₹1500 की राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर करने का संकल्प पूरा किया जाएगा.
राज्य आर्थिक हालत है खस्ता
यह सब ऐसे वक्त में किया जा रहा है, जब मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है. राज्य पर लगभग 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. राज्य की वित्तीय हालत इतनी खराब है कि राज्य सरकार को एक तिमाही में तीन-तीन बार कर्ज लेना पड़ रहा है. इसके बावजूद राज्य में लोकलुभावन योजनाओं पर भारी भरकम खर्च किया जा रहा है. इन खर्चों पर लगाम लगाने के बजाए राज्य सरकार ऐसे खर्चों को लगातार बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें- SRIMSR: सीबीआई की FIR के बाद मान्यता पर तलवार! Zero ईयर घोषित हो सकता है रावतपुरा मेडिकल कॉलेज का ये सत्र
जून में लिया गया 4500 हज़ार करोड़ का कर्ज
मध्य प्रदेश सरकार ने जून 2025 में 2 अलगृ-अलग किश्तों में 4500 हज़ार करोड़ का कर्ज लिया. यह कर्ज 16 साल और 18 साल की अवधि के लिए विकास कार्यों और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का हवाला देकर लिया. 4 जून को सरकार के खजाने में यह राशि आ चुकी है. इसके साथ ही राज्य पर कुल कर्ज बढ़ के सवा चार करोड़ के पार पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- 1 करोड़ 18 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, कलेक्टर को किडनैप करने वाला भी शामिल