Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) के साथ पूरा मंत्रीमंडल (MP Cabinet) और उच्च प्रशासनिक अमला 5 अक्टूबर का दिन दमोह के सिंग्रामपुर में बिताएगा. यहां कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) के साथ सभी मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दमोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी, इसके अलावा प्रदेश की लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में पात्र हितग्राहियों के बैंक अकाउंट में किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) की हितग्राही बहनों के खाते में अनुदान राशि दी जाएगी. विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन होगा. ग्राम हरदुआ जामशा विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा. वहीं सिंगौरगढ़ किला, निदानकुण्ड जल प्रपात, प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भ्रमण का कार्यक्रम भी रखा गया है.
पहली ओपन-एयर कैबिनेट की ऐसी है तैयारी
रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर सिंग्रामपुर में एक भव्य ओपन-एयर कैबिनेट बैठक होगी, जो रानी दुर्गावती के सुशासन, उनकी कार्यकुशलता और महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रेरित है. इस बैठक का डिज़ाइन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करती है, जिसमें एक किला-नुमा प्रवेश द्वार और शिव मंदिर भी शामिल हैं.
ऐसी है डिजाइन
इस आयोजन की डिज़ाइन में शानदार पत्थर की दीवारें, मेहराबदार खिड़कियाँ और एक मध्यकालीन किले की प्रामाणिकता को दर्शाने वाले तत्व शामिल होंगे. सजावट गोंड कला से प्रेरित होगी, जो रानी दुर्गावती के सिंग्रामपुर क्षेत्र के गोंड समुदाय के साथ उनके गहरे संबंध को उजागर करेगी.
सिंग्रामपुर के भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों का स्वागत स्थानीय जनजातीय सांस्कृतिक टीम द्वारा पारंपरिक शैली में किया जाएगा, जो क्षेत्र की अनोखी परंपराओं और जीवंत आत्मा को दर्शाएगा.
यह भी पढ़ें : CM Helpline: जन शिकायतों का हो रहा प्रभावी समाधान, Dr. Mohan Yadav ने कहा, 'इसका दुरुपयोग न हो'
यह भी पढ़ें : Rani Durgavati Jayanti: मुगल सेना का कर दिया था सफाया, जानिए रानी दुर्गावती के साहस-बलिदान की कहानी
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024: दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ जानिए यहां