Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खातों में गए 1857 करोड़ रुपये; CM मोहन ने सिवनी से दी ये सौगातें

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहनों को अब तक 45 हजार करोड़ से अधिक राशि मिल चुकी है. राज्य सरकार के 2 साल पूर्ण होने पर बहनों को रोजगार आधारित उद्योगों में क्रमश: 5000 रुपए महीना देना चाहते हैं. बहनें लाड़ली योजना की राशि से अपने रोजगार स्थापित कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खातों में गए 1857 करोड़ रुपये; CM मोहन ने सिवनी से दी ये सौगातें

Ladli Behna Yojana Ki Kist: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को सिवनी जिले में लाडली बहनों को संबोधित किया और प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 36 हजार से अधिक लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1857 करोड़ रुपए राशि अंतरित की. इसमें सिवनी जिले की 2 लाख 68 हजार से अधिक बहनें शामिल हैं. सीएम ने कहा कि नारी हर रूप में समर्पण का प्रतीक है. इनके कल्याण के लिए हमने जो भी कहा वह करके दिखाया है. बहनों के कल्याण के संकल्प की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. भाईदूज पर लाडली बहना योजना की राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का वादा किया था. आज उसे निभाने का सौभाग्य अवसर आ चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना की कुल 30 किश्तों में से 23 किश्तें बहनों को भेजने का शुभ अवसर आया. उन्होंने कहा कि इस योजना ने बहनों का जीवन ही नहीं, मध्यप्रदेश के भविष्य की दिशा भी बदल दी है. लाडली बहना योजना अब मदद की नहीं, मौका देने की योजना बन गई है. सहयोग के भाव से शुरू हुई यह योजना अब सफलता के सूत्र में बदल गई है.

लाडली बहना योजना केवल आर्थिक सहयोग नहीं : सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लाडली बहना योजना केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि हमारी बहनों के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम है. यह हर बहन के सम्मान और सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में हमारे संकल्प की पूर्ति है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हमारी हर लाड़ली बहन अपने जीवन में आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी और सशक्त बने.

Advertisement

सिवनी से मिली ये सौगातें

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिवनी जिले में कुल 560 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत वाले 114 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया. इसमें सिवनी जिले में एक विधि महाविद्यालय और 4 सांदीपनि विद्यालयों सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगातें शामिल हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में स्थापित 17 फीट ऊंची, 40 फीट और 8 फीट चौड़ी दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रैप से बनी बाघ की कलाकृति का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर युवाओं के लिए घंसौर में स्टेडियम बनाने, बालाघाट जिले के लामटा से सिवनी जिले के पांडिया छपारा के बीच नदी पर एक बड़े पुल का निर्माण और अतरी से पांडरवानी बीटी रोड, बरघाट नगर से ग्राम मकरघट्टा तक पक्की सड़क बनाने और अन्य छोटी सड़कों के निर्माण की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित बहनों और हितग्राही परिवारों से भी आत्मीय संवाद किया और उनसे शासन की योजना से मिल रहे लाभों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए. मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि हमने जिले के किसानों को धान का बोनस दिया. गेहूं भी हम खरीदेंगे और मक्के की फसल का भी पूरा दाम दिलाएंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लाड़ली बहनों का आत्मविश्वास ही मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी पूँजी है. जब बहनें सशक्त होती हैं, तब समाज और राज्य दोनों समृद्ध बनते हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है. लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की बहनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है, उन्हें अपने निर्णय स्वयं लेने की शक्ति और आत्मविश्वास भी प्रदान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि आइए, हम सब मिलकर ऐसा मध्यप्रदेश बनाएं जहाँ हर बहन सुरक्षित, शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर हो, क्योंकि बहनों की मुस्कान में ही प्रदेश का भविष्य बसता है. उन्होंने कहा कि सशक्त बहनों से ही परिवार और समाज सशक्त होगा. सशक्त समाज ही समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण का मुख्य आधार बनेगा.

Advertisement

30 किश्तों ने बदला बहनों का जीवन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों से कहा कि लाडली बहना योजना से सिर्फ आपका जीवन ही नहीं बदला है, मेरा दृष्टिकोण भी बदला है. नीति और नीयत कितना बड़ा बदलाव लाते हैं, यह बहनों की नई-नई कहानियां सुनने से पता चलता है. इस योजना की राशि से किसी बहन ने अपना छोटा व्यापार शुरू किया, किसी बहन ने अपने बच्चे की पढ़ाई में मदद की तो किसी ने इन पैसों से हुनर सीखा. इस योजना ने केवल बहनों का जीवन ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के भविष्य की दिशा बदल दी है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए इस योजना की शुरुआत हमने जून 2023 में की थी, तब से अक्टूबर 2025 तक आपके बैंक खातों में 44 हजार 917 करोड़ 92 लाख रुपये का अंतरण कर चुके हैं. जनवरी 2024 से अक्टूबर 2025 तक 34 हजार 921 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक से किया है. हर साल राखी के शगुन के 250 रुपये हम अलग से अपनी बहनों को देते आए हैं. आज 250 रुपए बढ़ा रहे हैं. लाड़ली बहना योजना अब मदद की नहीं, मौका देने की योजना बन गई है. इस योजना ने बहनों को लाभार्थी से लीडर बनने की राह पर अग्रसर किया है. सहयोग के भाव से शुरू हुई लाड़ली बहना योजना सफलता के सूत्र में बदल गई है. बहनों के सपने साकार करना हमारा संकल्प हैं. आपके सुख, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए हम कार्य करते रहेंगे. अब हर महीने 1500 रुपये हाथ में आएंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि यह 1500 रुपये आपके सपनों को नए पंख लगाएंगे.

Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिवनी जिले में विकास की अनंत संभावनाएं हैं. वन्य जीव पर्यटन की दिशा में हमारे प्रयासों से सिवनी में नई अर्थव्यवस्था का निर्माण हो रहा है. होम-स्टे, एडवेंचर टूरिज्म जैसे नवाचारों से न सिर्फ जिले की प्रगति होगी बल्कि बहनों और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे. उन्होंने कहा है कि सिवनी ऐसा जिला है, जहां बहनें सांसद, कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष की भूमिका में हैं. बहनों के आशीर्वाद से जीवन धन्य हो जाता है.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जनजातीय वर्ग की आबादी सर्वाधिक है. प्रदेश में जनजातीय हस्तियों की लंबी फेहरिस्त है. सरकार जनजातीय नायकों की कहानियों और योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल कर रही है. प्रदेश में जनजातीय नायकों का सम्मान करते हुए सभी त्यौहार परंपरा अनुसार धूमधाम मनाए जा रहे हैं.

महिलाएं निडर बनें और लीडर बनें

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहनों को अब तक 45 हजार करोड़ से अधिक राशि मिल चुकी है. राज्य सरकार के 2 साल पूर्ण होने पर बहनों को रोजगार आधारित उद्योगों में क्रमश: 5000 रुपए महीना देना चाहते हैं. बहनें लाड़ली योजना की राशि से अपने रोजगार स्थापित कर रही हैं. घर की जरूरत पूरी कर रही हैं. महिलाएं निडर बनें और लीडर बनें. इसके लिए वर्ष-2028 में राजनीतिक क्षेत्र में 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि महिलाएं पशुपालन व्यवसाय से जुड़ें, जिस घर में दूध-दही-मही और मक्खन होता है, वहां कुपोषण अपने आप दूर हो जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को औद्योगिक विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न कैटेगरी में 4 पुरस्कार मिले हैं. प्रदेश में 6 लाख से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है. महिलाओं के कामकाजी जीवन को आसान बनाने के लिए प्रदेश में कुल 8 वर्किंग वूमन हॉस्टल्स बनाए जा रहे हैं. आज प्रदेश में 5 लाख से अधिक स्व-सहायता समूहों से 53 लाख से अधिक बहनें जुड़ी हैं और विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रही हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 30 दिसंबर 2025 से तीन महीने से पुराने बिजली बिलों में सरचार्ज की राशि माफ करने के लिए एक बड़ी योजना की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि भावांतर योजना में सोयाबीन किसानों को 13 नवंबर को राशि ट्रांसफर की जाएगी. किसानों को धान पर भी बोनस दिया है. राज्य सरकार गेहूं भी खरीद रही है. मक्का का उचित मूल्य दिलाने के लिए भी कार्य करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों से संवाद भी किया. हितग्राही सुषमा सनोडिया ने कहा कि लाडली बहना योजना से प्रदेश की बहनें आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. राज्य सरकार से मिल रही योजना की राशि हमारे ब्यूटी पार्लर के व्यवसाय में सहायक सिद्ध हुई है. बहन माधुरी डहेरिया ने बताया कि उनके पति को भी किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. लाडली बहना योजना में मिली राशि से बच्चों के लिए किताब, कॉपी और घर की जरूरत का सामान खरीद लेते हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने और रोजगार के लिए सहायता प्रदान करने की बात कही. बहनें स्व-सहायता राशि की किश्त भी समय पर जमा कर रही हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सचिव, रोजगार सहायक और पटवारी अच्छा काम करते हैं, लेकिन जो लापरवाही और अपने काम के प्रति उदासीनता दिखाएंगे, तो उन्हें रोकना ही पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: सिवनी से लाडली बहनों को 30वीं किस्त के 1500 रुपये; CM मोहन की सौगात, यहां इतने लाभार्थी

यह भी पढ़ें : SIR को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल; कहा- चुनाव आयेाग की तुलना में गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान

यह भी पढ़ें : Mahanagari Express: ट्रेन की बाथरूम में लिखा मिला "बम ब्लास्ट" व "पाकिस्तान जिंदाबाद"; इटारसी में मचा हंगामा

यह भी पढ़ें : Shani Lok Ujjain: महाकाल लोक के बाद उज्जैन में अब 140 करोड़ का बनेगा शनि लोक; CM मोहन ने तय की डेडलाइन