MP में 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को मिले ₹1552.73 करोड़, CM मोहन ने जारी की लाडली बहना की 22वीं किस्त

Ladli Behna Yojana 22nd Installment: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाड़ली बहनों को खुशियों की सौगात मिल गई है. सीए मोहन ने कहा कि 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' अंतर्गत 8 मार्च को खातों में सम्मान और स्वाभिमान की 22वीं किस्त जारी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ladli Behna Yojana Installment: लाडली बहनों की 22वीं किस्त जारी

Ladli Behna Yojana Installment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भोपाल (Bhopal) के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से एमपी की लाडली बहनों (Ladli Behna Yojana) के खातों में मार्च महीने की किस्त जारी कर दी है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित लाड़ली बहनों के राशि अंतरण कार्यक्रम में लाडली बहनों की राशि के साथ ही 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग हेतु ₹55.95 करोड़ ट्रांसफर किए गए और स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी हुआ. 

Advertisement

CM ने चलित जैविक हाट बाजार को दिखाई हरी झंड़ी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं विभिन्न स्टाल्स का अवलोकन भी किया. इस दौरान भोपाल में संचालित होने वाले चलित जैविक हाट बाजार के तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया.

Advertisement
इस मौके पर साक्षर सखियों को आई कार्ड का वितरण करने के साथ ही सिंगल क्लिक द्वारा विभिन्न रिपोर्ट का विमोचन हुआ और नये कार्यक्रमों का शुभारंभ कर अन्य सौगातें दी गईं.
  • महिला सुरक्षा ऑडिट अध्ययन रिपोर्ट का विमोचन
  • अभिमन्यु सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023 का विमोचन
  • प्रथम क्षेत्रीय सम्मेलन "सुरक्षित शहर सार्वजनिक स्थल" का शुभारंभ
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत डिजिटल ई न्यूज लेटर आजीविका अनुभूति का शुभारंभ
  • 200 ई-बायसाइकिल का स्व-सहायता समूह सदस्यों को वितरण
  • 6 प्रमुख शहरों में जैविक हाट बाजारों का शुभारंभ
  • महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों हेतु वित्तीय साक्षरता ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षु दक्षता डिजिटल प्रमाणीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ
  • "पढ़ेंगे हम, बढ़ेंगे हम' स्व-सहायता समूह साक्षरता अभियान का शुभारंभ
  • रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ
  • प्रदेश के दूरस्थ जनजातीय एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ
  • स्व-सहायता समूहों को बैंक ऋण राशि का वितरण किया गया
Advertisement

आज सीएम का पूरा घेरा महिलाओं के जिम्मे

महिला दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा और काफिले की पूरी कमान आज नारी शक्ति के हाथों में है. सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास है, जबकि मुख्यमंत्री‌ का वाहन इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही हैं. कारकेड संचालन की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों पर है. वहीं ओएसडी का दायित्व  श्रीलेखा श्रोत्रिय निभा रही हैं, जबकि प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील व  सोनिया परिहार के पास है.

Viral Video: फिर वायरल हुआ VIP रोड का वीडियो! इस बार दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क पर हुई फाइट

इन पुरस्कारों का वितरण

सीएम डॉ मोहन यादव महिला एवं बाल विकास विभाग के जिन पुरस्कारों का वितरण किया. वे राष्ट्र माता पद्मावती पुरस्कार (2023), राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार (2023-24), रानी अवंती बाई वीरता पुरस्कार (2024) और विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार (2024) है.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: महिला दिवस पर लाडली बहनों को सौगात, CM मोहन ने इस बार समय से पहले दिए ₹1250

यह भी पढ़ें : Free Cycle: हे सरकार अब तो साइकिल दे दीजिए! शिक्षण सत्र खत्म होने को आया, योजना का लाभ क्यों नहीं मिल पाया

यह भी पढ़ें : Mahila Diwas 2025: आधी आबादी की एंट्री क्यों है बैन? यहां देवी मां का दर्शन नहीं कर सकतीं नारी शक्ति

यह भी पढ़ें : EOW की बड़ी कार्रवाई! 5.5 करोड़ रुपए के धान उपार्जन घोटाले का हुआ खुलासा, जानिए कहां-कहां पड़ा छापा