Ladli Behna Yojana: छतरपुर से लाडली बहनों के खातों में CM ने भेजे 1500 रुपये; ऐसे चेक करें 31वीं किस्त

Ladli Behna Yojana 31th Installment: लाडली बहना योजना के तहत हर महीने प्रदेश की पात्र लाड़ली बहनों को 1500 रुपये की राशि दी जाती है. अब तक इस योजना के तहत 31 किस्त दी जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ladli Behna Yojana: छतरपुर से लाडली बहनों के खातों में CM ने भेजे 1500 रुपये; ऐसे चेक करें 31वीं किस्त

Ladli Behna Yojana 31th Installment: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज 9 दिंसबर 2025 को लाडली बहना योजना की किस्त की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है. लाभार्थियों के खाते में यहां राशि सीधे डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की गई है. लाडली बहना योजना के तहत हर महीने प्रदेश की पात्र लाड़ली बहनों को 1500 रुपये की राशि दी जाती है. अब तक इस योजना के तहत 31 किस्त दी जा चुकी है.

सीएम मोहन यादव कह चुके हैं कि “हम लाड़ली बहना योजना को एक नए चरण में ले जा रहे हैं. इस योजना ने करोड़ों बहनों के जीवन में उजाला भरा, अब वह और भी बड़ी होने जा रही है.

हितग्राहियों का क्या कहना है?

देवास की हितग्राही कल्पना का कहना है कि "मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत मिल रही राशि का उपयोग कर मैंने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया है और अब मैं आत्मनिर्भर हूं. हम बहनों के हित में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार." वहीं मंदसौर की राधा का कहना है कि "मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में मुझे हर माह ₹1500 की राशि मिल रही है. इससे मेरे परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें आसानी से पूरी कर हो जाती है."

Advertisement

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम?

  • लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं.
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें.
  • कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें.
  • ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी.

क्या है लाडली बहनों के लिए जरूरी पात्रता?

  • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो.
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी.
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो.
  • महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है,  संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा.
  • महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए .
  • समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से वेरिफाई होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: खजुराहो से बुंदेलखंड पैकेज का ऐलान; मोहन कैबिनेट ने लिए ये फैसले

यह भी पढ़ें : CG Transfer News: फिर रात को चली तबादला एक्सप्रेस; खनिज विभाग के 22 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

यह भी पढ़ें : Road Accident: कार के उड़े परखच्चे; फुल स्पीड़ में पेड़ से हुई टक्कर, पूर्व मंत्री के भांजे की मौत

Advertisement

यह भी पढ़ें : IPL 2026 Auction: नीलामी से पहले BCCI की फाइनल लिस्ट तैयार; IPL 2026 में इन प्लेयर्स पर लगेगा दांव