Ladli Behna Yojana 29th Installment: श्योपुर से 29वीं किस्त, CM मोहन द्वारा 1 करोड़ 26 लाख लाडली बहनों को सौगात

Ladli Behna Yojana ki Kist: मध्य प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख लाडली बहनों को 29वीं किस्त मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिंगल क्लिक से 1541 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. वहीं 559 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ladli Behna Yojana 29th Installment: श्योपुर से 29वीं किस्त, CM मोहन द्वारा 1 करोड़ 26 लाख लाडली बहनों को सौगात

Ladli Behna Yojana 29th Installment: लाडली बहनों का इंतजार आखिरकार पूरा हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ  मोहन यादव रविवार 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाडली बहनों के बैंक खातों में 29वीं किस्त 1541 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे. मेला ग्रांउड पर आयोजित कार्यक्रम से श्योपुर जिले के 98.87 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे तथा 460.40 करोड़ के निर्माण तथा विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे.

स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ से अधिक सीसीएल राशि का चेक

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे. महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के तहत एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रूपये की सीसीएल राशि का चैक सौपेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रतियोगिता पुरस्कार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क उपचार योजना, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 12 सितंबर 2025 को प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 28वीं किश्त की 1541 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण किया था. इसके अलावा सीएम ने 53.48 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को भी 320.89 करोड़ राशि और 31 लाख से अधिक बहनों को एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग के 48 करोड़ रुपए अंतरित किये थे.

सीएम मोहन ने कहा पैसे बढ़ते रहेंगे

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि "अब लाडली बहनों को दीपावली के बाद भाई-दूज से हर माह 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे. धीरे-धीरे वर्ष 2028 तक लाडली बहनों को 3000 रुपए देंगे. लाडली बहनों के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है. कुछ दिन पहले एक सर्वे आया है कि जहां-जहां लाड़ली बहना योजना लागू की गई हैं. वहां घरों में सुख-समृद्धि आई है. प्रदेश सरकार हर कीमत पर माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा करेगी और उन्हें आर्थिक समृद्धि प्रदान करने के लिए संकल्पित है."

Advertisement

सीएम ने लाडली बहना योजना को लेकर कहा, "जब से हमारी सरकार बनी है, तब से लाडली बहनों को लगातार पैसे मिल रहे हैं. जब चुनाव था तब लाडली बहनाओं को 1000 रुपये दिए गए, बीते वर्ष से 1250 रुपये जा रहे हैं. आगे आने वाले समय में और ये राशि बढ़ाते जाएंगे. धीरे-धीरे करते-करते 5 साल में 3000 रुपये महीना लाडली बहनों को दिया जाएगा."

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को दीपावली के पहले मिलेगी राशि; CM मोहन ने यहां से किया ऐलान

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने इंदौर के मिल्क पाउडर प्लांट का किया उद्घाटन; CM मोहन ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना पर ये कहा

यह भी पढ़ें : PM Dhan Dhaanya Yojana: किसानों को PM मोदी ने दी सौगात; धन-धान्य कृषि योजना व दलहन आत्मनिर्भर मिशन शुरू

Advertisement

यह भी पढ़ें : GST Bachat Utsav: अशोकनगर में सिंधिया ने बताए GST बचत उत्सव के लाभ, कहा- प्रधानमंत्री का देश को तोहफा