Ladli Behna Yojana 26th Installment: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए एक अच्छी खबर है. आज 12 जुलाई को उनके खाते में इस योजना की 26वीं किस्त आएगी. सीएम मोहन यादव ये राशि बहनों के खाते में भेजेंगे. इस बार की खास बात ये है कि इस बार 1250 नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा मिलेंगे.
रक्षाबंधन का तोहफा भेज रहे हैं CM
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार 12 जुलाई को ग्राम पंचायत नलवा जिला उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ये राशि भेजेंगे. इस बार सीएम यादव बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा भी दे रहे हैं. वेसे तो इस योजना के 1250 रुपये मिलते हैं. लेकिन इस बार बहनों के खाते में 1500 रुपये की राशि आएगी. यानि 250 रुपये बहनों को सीएम का भेजा तोहफा होगा.
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि "लाडली बहनों को दीपावली से 1500 प्रतिमाह मिलेंगे .इस वर्ष रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. अभी रक्षाबंधन पर 1250 में 250 मिलाकर 1500 देंगे. दिवाली से 1500 हर महीने मिलेंगे. आगे भविष्य में 3000 तक करेंगे."
ये राशि भी भेजेंगे
आज के कार्यक्रम में सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के हितग्राहियों के खातों में भी जुलाई माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे. एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन के कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं हितलाभ का वितरण भी करेंगे.
ये भी पढ़ें "मेरे साथ कुछ गलत हुआ तो कलेक्टर और SDM जिम्मेदार..." महिला तहसीलदार ने CM को लिखा पत्र
ये कार्यक्रम होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख की 26वीं किश्त उनके खातों अंतरित करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ.यादव कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के 152 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं मछुआरों को हितलाभ का भी वितरण करेंगे.
ये भी पढ़ें MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से रहेंगे दुबई-स्पेन की यात्रा पर, ये है पूरा प्लान