Ladli Behna Installment August: विदेश से लौटते ही CM यादव ने लाडली बहनों के लिए की बड़ी घोषणा, रक्षाबंधन से पहले इस तारीख को खाते में ट्रांसफर करेंगे 1500 रुपये

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के तहत बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन से पहले यानी 9 अगस्त से पहले लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ladli Behna Installment of August: विदेश यात्रा से लौटने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहनों (Ladli Behna Yojana) के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. 9 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) होने के चलते प्रदेश सरकार जल्द ही राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर देगी, यानी 9 तारीख से पहले ही उनके खाते में 1500 रुपये पहुंच जाएंगे. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार हर वादे को पूरा करेगी और विकास के काम राज्य में चलते रहेंगे.

बता दें कि सीएम यादव रविवार को ही दुबई और स्पेन की यात्रा से लौटे हैं. भोपाल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि विदेश की यात्रा भोपाली स्टाइल में संपन्न हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्पेन और दुबई से मध्य प्रदेश के लिए होने वाले निवेश और समझौतों के बारे में जानकारी दी.

Advertisement

अक्टूबर से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहले ही एलान कर चुके हैं कि लाडली बहना योजना की करीब 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को राखी (Rakshabandhan Festival 2025) उपहार के रूप में 250 रुपये मिलेंगे और अक्टूबर से उनकी मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी जाएगी. फिलहाल, लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश के इन्हें अभी प्रतिमाह 1250 रुपये मिलते है.

Advertisement

स्पेन में दुबई जैसा रिस्पॉन्स

सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि स्पेन में भी दुबई जैसा रिस्पॉन्स मिला है. 200 से ज्यादा कॉरपोरेट कंपनियों से चर्चा हुई है. स्पेन फिल्म निर्माता अब भोपाल में भी फिल्मों की शूटिंग करेंगे. जारा (ZARA) कंपनी से भी जुड़ने की बात कही है. वे भी मध्य प्रदेश के साथ बिजनेस करने में इच्छुक हैं. हमें उसमें वैल्यू एडिशन के साथ काम करना होगा. बार्सिलोना में ट्रेड फेयर के आयोजकों के साथ भी MOU किया, ताकि हमारे यहां भी वो सब हो पाए, जो बाहर होता है. भारत सरकार ने भारत और स्पेन के बीच सांस्कृतिक सहयोग वर्ष मनाने का फैसला किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM Mohan Yadav: विदेश से लौटे सीएम यादव, स्पेन और दुबई के दौरे पर मिली ये सफलताएं