राजगढ़ के मेडिकल कॉलेज में दूसरा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर; प्राइवेट पार्ट सहित 70% जला शरीर

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह 70% झुलस गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह 70 प्रतिशत झुलस गया. पीड़ित के प्राइवेट पार्ट भी जल गए. झुलसा शख्स जिला मुख्यालय के पास निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में काम कर रहा था. घायल मजदूर की पहचान चंदन पिता अशोकजना (कोलकाता) के रूप में हुई है. मजदूर को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डॉ. राजेंद्र कटारिया ने बताया कि मजदूर के प्राइवेट पार्ट सहित 70% शरीर जल चुका है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे  रेफर किया जाएगा.

घटना के समय साइट पर करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे. चंदन सरिया खड़ी कर रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को सरिया ने छू लिया, जिससे वह करंट लगने से झुलस गया. साथी गोपाल के अनुसार, वह पास में प्लाई की सेटिंग लगा रहा था, तभी जोरदार आवाज आई और झटका लगते ही चंदन बुरी तरह झुलस गया. इसके शरीर से धुआं निकल रहा था.

घटना के बाद मीडिया टीम मौके पर पहुंची, लेकिन निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया. गार्ड का कहना था कि अधिकारियों के निर्देश पर मीडिया या अन्य लोगों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इससे निर्माण स्थल के हालात को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

बता दें कि 11 जून को भी इसी निर्माण स्थल पर क्रेन का तार टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. दो महीने में दूसरी बड़ी घटना होने से मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रील बनाने वाली लड़की को भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन का दिया ऑफर, पटना बुलाकर बनाने लगा हवश का शिकार