कृषि उद्योग समागम: नरसिंहपुर में बनेगी 102 एकड़ की एग्रीकल्चर इंडस्ट्री, यहां की जमीन पूरे एशिया में सबसे उपजाऊ

Narsinghpur Farming: नरसिंहपुर को पूरे एशिया में खेती के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. यहां सोमवार को कृषि उद्योग समागम का आयोजन हुआ. इसमें खास एग्रीकल्चर इंडस्ट्री बनाने को लेकर चर्चा की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नरसिंहपुर में तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम की शुरुआत

Agro Industry Conclave: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिला में कृषि उद्योग समागम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सहित कृषि मंत्री कैबिनेट के कई मंत्री सहित मंडल और होशंगाबाद के सांसद व विधायक मौजूद रहे. नरसिंहपुर में इस समागम के जरिए किसानों को एक नई राह मिलने जा रही है. उनकी खेती के उत्पाद को कैसे उद्योग में बदल जाए, इसकी कोशिश की जा रही है, जिसे लेकर खेती के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन भी किया गया.

खेती के लिए एशिया में विख्यात नरसिंहपुर

गन्ना और अरहर के उत्पादन के लिए देश में नरसिंहपुर अहम है. साथ ही, एशिया की सबसे उपजाऊ जमीन के लिए ये जिला विख्यात है. एक जिला एक उत्पाद में यहां का गुड़ और दाल चयनित किया गया है. कृषि इंडस्ट्री में सीहोर, मंडला, बालाघाट, सिवनी में भी कृषि उद्योग पर काम चल रहा है. इसमें आधुनिक और उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन हुआ. कई किसानों के नवाचार का भी प्रदर्शन किया गया.

Advertisement

महिलाओं को भी मिल रहा लाभ

कृषि उद्योग समागम के दौरान ये आंकड़ा निकलकर सामने आया कि जिला समेत पूरे प्रदेश में खेती से जुड़कर महिलाओं का भी जीवन बदल रहा है. कृषि आधारित उद्योग के लिए बड़ी पहल की जा रही है. छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचल की खेती को बढ़ावा देने की भी तैयारी है. खेती के उन्नत यंत्र और खेती में किसान कैसे नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. इसे लेकर यह समिट किसानों को जागरूक करने वाला कार्यक्रम जरूर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Jabalpur News: छात्र संघ का फूटा गुस्सा, कुलपति के खिलाफ बैंड-बाजे के साथ NSUI ने इस मुद्दे पर किया अनोखा प्रदर्शन

Advertisement

तीन दिनों का खास आयोजन

आगामी तीन दिनों तक यह आयोजन चलेगा और उम्मीद की जा ररी है कि कई किसानों को यहां से बेहतर खेती के गुण सीखने को मिलेंगे. नरसिंहपुर कृषि प्रधान जिला रहा है, जिसके चलते यहां 102 एकड़ का एग्रीकल्चर इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की तैयारी है. तो वहीं, मंडला, बालाघाट, सिवनी और सीहोर में भी एग्रीकल्चर इंडस्ट्री के लिए सार्थक कदम उठाने की बात सरकार के मुखिया कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Surajpur News: समाधान शिविर में अव्यवस्था की खुली पोल, करेंट लगने से एक कर्मचारी की मौत