Indore Flight Diverted: कोलकाता से इंदौर आ रही थी फ्लाइट, अहमदाबाद में किया गया लैंड... अगले दिन दोपहर 1.30 बजे तक भी नहीं भर सकी उड़ान 

Indore Air India Express Flight Case: गुरुवार को कोलकाता से इंदौर आ रही फ्लाइट के यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है. फ्लाइट पहले तो देरी से उड़ी, फिर इंदौर न लाकर उसे अहमदाबाद में लैंड कराया गया. यहां कुछ को होटल में तो कुछ को एयरपोर्ट लाउंज में रुकवाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kolkata Indore Flight: कोहरे के कारण इंदौर आने वाली फ्लाइट पहुंची अहमदाबाद (File Photo)

Kolkata Indore Flight: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर आ रहे कोलकाता के यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है. गुरुवार, 16 जनवरी को कोलकाता से इंदौर (Kolkata to Indore) आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. साढ़े 6 बजे कोलकाता से टेक ऑफ कर 8:40 बजे फ्लाइट को इंदौर पहुंचना था. लेकिन, फ्लाइट 12 बजे अहमदाबाद (Ahmedabad) में लैंड हुई. इसका कारण कोहरे को बताया गया है.

डिले और डायवर्ट  

कोलकाता से इंदौर आने वाली फ्लाइट को साढ़े 6 बजे कोलकाता से टेक ऑफ कर 8:40 बजे फ्लाइट को इंदौर पहुंचना था. लेकिन, रात 10 बजे फ्लाइट ने वहां से टेक ऑफ किया. इसके बाद 12:30 बजे इंदौर पहुंची. हालांकि, फ्लाइट कोहरे के कारण इंदौर लैंड नहीं हो सकी. शहर के दो चक्कर लगाकर फ्लाइट रात 3 बजे अहमदाबाद में लैंड हुई. 

ये भी पढ़ें :- Saurabh Sharma Case: 'धन कुबेर' साैरभ शर्मा से जुड़े मामले में ED का भोपाल-ग्वालियर की 8 जगहों पर छापा

अहमदाबाद में यात्रियों को कराया गया स्टे

अहमदाबाद में फ्लाइट लैंड होने के बाद कुछ यात्रियों को होटल में और कुछ को एयरपोर्ट के लाउंज में रुकवाया गया. देरी के चलते यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद सुबह 10:30 बजे फ्लाइट के रवाना होने की बात कही गई थी. लेकिन, दोपहर डेढ़ बजे तक फ्लाइट टेक ऑफ नहीं हुई. फ्लाइट में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग मौजूद थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- क्या मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा ? या नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 की टूटी है कमर? पुलिस जल्द करेगी खुलासा