MP-छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों को मिले नए किसान कांग्रेस अध्यक्ष, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Kisan Congress President: कांग्रेस किसान संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. दिल्ली आलाकमान ने धर्मेंद्र सिंह चौहान को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है. धर्मेंद्र चौहान सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP-Chhattisgarh Kisan Congress President: अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने चार राज्यों में बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए नए अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, कामना प्रभाकर राव को आंध्र प्रदेश, अभिषेक मिश्रा को छत्तीसगढ़, धर्मेंद्र सिंह चौहान को मध्य प्रदेश और अशोक कुमार बैद्य को त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है.

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने दी जानकारी

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, 'कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा के लिए किसान कांग्रेस की राज्य इकाइयों के अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए सादर धन्यवाद. सभी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों को हार्दिक बधाई,'

इन राज्यों के बदल गए किसान कांग्रेस अध्यक्ष

दिल्ली कांग्रेस आलाकमान ने 4 प्रदेशों के किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बदले हैं. धर्मेंद्र सिंह चौहान मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे. छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस अध्यक्ष की कमान अभिषेक मिश्रा को सौंपी गई है. आंध्र प्रदेश में कामना प्रभाकर राव को किसान कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अशोक कुमार वैद्य को त्रिपुरा किसान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है.

धर्मेंद्र सिंह चौहान बने मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के नए अध्यक्ष

धर्मेंद्र सिंह चौहान मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इससे पहले इस पद पर दिनेश गुर्जर लंबे समय से काबिज थे. दिनेश गुर्जर के विधायक बनने के बाद से ही इस बदलाव की अटकलें तेज हो गई थीं. मुरैना से विधायक बनने के बाद उनके नेतृत्व में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी.

Advertisement

बता दें कि धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सीहोर जिला पंचायत के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी राजनीतिक सक्रियता का परिचय दिया है. उनकी नियुक्ति को प्रदेश कांग्रेस में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: भाटापारा कृषि उपज मंडी के गोदाम में लगी भीषण आग, व्यवस्था दुरुस्त न होने से लाखों का नुकसान

Advertisement

Topics mentioned in this article