Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 15 मार्च को किन्नर समाज के लोगों ने ट्रेन में एक व्यक्ति को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतक की पहचान आदर्श विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो गंजबासौदा का निवासी था. वह हर दिन गंजबासौदा से भोपाल नौकरी के लिए अप-डाउन (आता-जाता) करता था.
जानकारी के अनुसार, आदर्श 15 मार्च की रात गोंडवाना एक्सप्रेस से गंजबासौदा लौट रहा था. रास्ते में सांची के आसपास किन्नर समाज के लोगों ने उससे पैसे मांगे. पैसे ना देने पर विवाद इतना बढ़ गया कि किन्नरों ने आदर्श के साथ बुरी तरह मारपीट की. उसका शव गंजबासौदा रेलवे ट्रैक के पास मिला है.
क्या बोले मंत्री
इस संबंध में प्रदेश के विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा का कहना है कि आदर्श उनका रिश्तेदार था और इस घटना को लेकर समाज में गहरा आक्रोश है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
परिवार न्याय की गुहार लगा रहा
मंत्री ने कहा कि आदर्श विश्वकर्मा प्रतिदिन गंजबासौदा से भोपाल अप-डाउन करता था. किन्नरों ने ट्रेन में उसके साथ मारपीट कर उसे बेरहमी से मार डाला. हम प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. आदर्श के परिजन सोहन विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए.
पुलिस ने क्या कहा
वहीं, इस मामले में शहर के थाने योगेन्द्र सिंह परमार का कहना इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन गंजबासौदा में रेलवे ट्रैक पर एक शव जरूर मिला था.
ये भी पढ़ें- Vidisha: रेप पीड़ित युवती ने किया सुसाइड, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर और गाड़ियों में लगाई आग