Kidnapping Case :  यहां तो घर में भी सेफ नहीं है बच्चे, 9 महीने की मासूम को महिला ने ऐसे किया अपहरण

Indore Kidnapping Case : थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. इंदौर में एक आरोपी महिला ने 9 माह की मासूम बच्ची का घर से अपहरण कर लिया. पुलिस ने महज चार घंटे में इस मामले का खुलासा किया है. जानें पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kidnapping Case News  :  घर के अंदर से अपहरण हो गया. ये खबर सुनकर आपको हैरानी हो सकती है. लेकिन ये मामला इंदौर में घटित हुआ है. जहां, अपहरणकर्ता महिला ने 9 माह की मासूम बच्ची का घर से अपहरण कर लिया. अपहरण की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. परिजन बेचैन हो गए. घटना गुरुवार सुबह की है. जिले के हीरा नगर थाने की पुलिस तुरंत अलर्ट हुई. सूझबूझ दिखाई. मेहनत रंग लाई. महज चार घंटे में मासूम को सकुशल बरामद किया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले की पड़ताल के लिए शहर के CCTV कैमरे खंगाले थे. जांच की. एक महिला, मासूम बच्ची को घर से ले जाते एक फुटेज में दिख रही थी. इसके आधार पर पुलिस आरोपी महिला तक पहुंची. उसे भी गिरफ्तार किया गया. 

सूझबूझ से मिली सफलता

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसी पर राजेश दंडोतिया ने मीडिया से बातचीत की. किडनैपिंग केस की जानकारी दी. उन्होंने बताया सुबह का ही मामला है जब मासूम को उसके घर से अगवा कर लिया गया था जिसके बाद पुलिस ने अपनी सूझ-बुझ दिखाई और तत्काल प्रभाव के साथ बच्ची और उसे अज्ञात महिला को ढूंढा गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CRPF का गौरवशाली इतिहास! अमित शाह ने नीमच में कहा- संसद से लेकर देश के हर कोने को सुरक्षित बनाने में भूमिका

Advertisement

पूछताछ जारी

पुलिस अधिकारी ने कहा, "प्रथम दृष्टि में किडनैपिंग का मामला प्रतीत होता है. केस दर्ज के जांच की जा रही है.अब महिला से पूछताछ की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगातार महिला को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें सिटी अस्पताल के पास उसके आखिरी लोकेशन ट्रैक की गई थी". 

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना में धांधली, किस्त डालने के लिए मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ा