MP से लड़की का किडनैप, रातभर कार से घुमाया और फिर यूपी में छोड़ा; बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Chhatarpur Girl Kidnap: नौगांव से अपहरण हुई लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसे पुलिस ने सुरक्षा में रखा है. आरोपी लड़की को उत्तर प्रदेश में छोड़कर फरार हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: छतरपुर जिला के नौगांव में मंगलवार शाम महोबा रोड से फिल्मी स्टाइल में अगवा की गई लुगासी निवासी छात्रा को पुलिस ने 24 घंटे की मशक्कत के बाद उत्तर प्रदेश सीमा से सकुशल बरामद कर लिया. चार राज्यों की पुलिस की सघन घेराबंदी और छतरपुर एसपी अगम जैन द्वारा घोषित 10 हजार रुपये के इनाम के दबाव में आरोपी छात्रा को एमपी-यूपी सीमा पर छोड़कर फरार हो गए.

छात्रा के अपहरण के बाद पुलिस की सक्रियता तेज हो गई थी. नौगांव, हरपालपुर, झांसी, पलेरा समेत सीमावर्ती इलाकों में रातभर सर्चिंग ऑपरेशन चला. पुलिस अधीक्षक ने जिले से दस टीमें गठित कर अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगा दी थीं. साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली की पुलिस भी अलर्ट पर रही.

Advertisement

टैक्सी से लौट रही थी घर

छात्रा अपनी बहन के साथ पेपर देकर कॉलेज से टैक्सी के जरिए घर लौट रही थी. बीच रास्ते में ही मंगलवार शाम करीब 5 बजे उसका अपहरण कर लिया. सिंगरावन के पास कार से आए चार नकाबपोश युवकों ने टैक्सी को रोका और कट्टे की नोक पर छात्रा को जबरन अगवा कर लिया था. अन्य सवारियों ने विरोध भी किया, लेकिन हथियार के डर से कोई कुछ नहीं कर सका.

Advertisement

चाचा ने खोला राज- आरोपी पहले भी कर चुका है अपहरण, जा चुका है जेल

छात्रा के चाचा ने बताया कि आरोपी पंकज यादव उत्तर प्रदेश का निवासी है और पहले भी युवती का अपहरण कर चुका है. उस समय परिजनों की शिकायत पर उसे जेल भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद उसने फिर से अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान आरोपी छात्रा को पूरी रात गाड़ी में घुमाते रहे और उसे खाने को कुछ नहीं दिया, सिर्फ पानी पिलाते रहे.

Advertisement

एसपी बोले- आरोपी जल्द होंगे गिरफ्त में

छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी पंकज यादव की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पूरे ऑपरेशन में जिले की दस टीमें, सीमावर्ती थानों की पुलिस और अन्य राज्यों की एजेंसियां सक्रिय रही हैं. छात्रा के परिजनों ने बेटी की सकुशल वापसी पर पुलिस प्रशासन और सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस इतनी मुस्तैदी न दिखाती तो न जाने क्या होता.

अब निगाहें आरोपी की गिरफ्तारी पर

पुलिस फिलहाल आरोपी की लोकेशन और नेटवर्क खंगालने में जुटी है. छात्रा से बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अब पूरे क्षेत्र की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस आरोपी को कब तक गिरफ्त में ले पाती है.

ये भी पढ़ें- 7 घंटे तक एंबुलेंस में पड़ी रही लाश, दो थानों की पुलिस थी मौजूद, लेकिन नहीं की कोई कार्रवाई

Topics mentioned in this article