खेलो एमपी यूथ गेम्स: मोहन सरकार के एक साल होने पर होगा भव्य आयोजन, खेल मंत्री ने ली बैठक

Khelo MP Youth Games  2024: भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 को लेकर बैठक की. ये कार्यक्रम मोहन सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर आयोजित किया जाएगा. जानें और क्या खास होगा इस आयोजन में.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh government: पिछले साल 13 दिसंबर के दिन डॉ. मोहन यादव ने एमपी में सीएम पद की शपथ ली थी. इसके साथ ही मोहन सरकार ने काम करना शुरू किया था. मध्य प्रदेश की नई सरकार अब एक साल के पड़ाव के नजदीक आ रही है, ऐसे में बड़े आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बीच सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ऐलान करते हुए कहा कि सरकार के एक साल पूरे होने पर खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होगा. इस आयोजन के संबंध में उन्होंने 28 सितंबर को बैठक भी की. आइए जानते हैं, इसमें क्या खास होगा.

ऐसी टीमों को मिलेगी प्राथमिकता

Advertisement

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 की तैयारियों के संबंध में खेल मंत्री सारंग ने कहा कि माध्यम से हमारे प्रदेश के हर खेल में प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार हो सके इसके लिये समिति चयन प्रक्रिया तैयार करें. वहीं, स्कूल शिक्षा व जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के साथ भी समन्वय किया जाए. उन्होंने खेलो एमपी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश की टीमों में प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए.

Advertisement

4 चरणों में होगा खेलो एमपी यूथ गेम्स-2024

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि प्रदेश में 13 दिसंबर से खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन 4 चरणों में किया जा रहा है. विकासखंड स्तर से इन खेल की शुरुआत होगी, जिसमें जिला, संभाग और फिर राज्य स्तर पर जाकर खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 313 विकासखंड, संभाग स्तर पर 55 जिले, राज्य स्तर पर प्रदेश के 8 संभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन, शहडोल की टीमों की सहभागिता होगी. वहीं प्रदेश के 7 शहरों में राज्य स्तरीय आयोजन किए जाएंगे. 

Advertisement

25 खेलों में प्रतिभागिता करेंगे खिलाड़ी

मंत्री ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में कुल 25 खेलों में खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगे. इसमें एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस, क्रिकेट, शतरंज, ताईक्वांडो, फैंसिंग, रोईंग, कयाकिंग-कैनोइंग, शूटिंग एवं आर्चरी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आयोजन में अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकें इसके लिये व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bhopal Rape Case का मुख्य आरोपी निकला खरगोन का, छेड़छाड़, मारपीट समेत दर्ज हैं इतने मामले

इनको किया जाएगा सम्मानित

बैठक से पहले मंत्री सारंग ने प्रदेश के स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला से भेंट कर विश्व सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई प्रेषित करते हुए उन्हें सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि चावला की यह उपलब्धि अनेक युवाओं के लिये प्रेरणा है. उन्होंने कठिन मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व प्रोफेशनल खिलाड़ी को टक्कर देते हुए यह खिताब अपने नाम किया है, जिससे आज पूरा देश व प्रदेश गौरवान्वित हुआ है. कमल चावला एशियाई टीम स्नूकर, वर्ल्ड मास्टर स्नूकर सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें- MP News: अवैध कॉलोनी बनाने वालों पर सरकार सख्त, कमिश्नर से लेकर कलेक्टर तक को हो सकेगी सजा