SF के जवान ने ऑन ड्यूटी खुद को मारी गोली, गर्दन पर टिगर रखकर कर ली खुदकुशी

Khargone SF Jawan Suicide: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एसएफ के जवान राजकुमार शर्मा ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसएफ जवान ने की खुदकुशी

Khargone News: मद्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगांवा में एसएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गर्दन पर टिगर रखकर उन्होंने ऐसी गोली चलाई की गोली सिर को पार करते हुए निकल गई. 

जानकारी के अनुसार, शाम करीब पांच बजे एसएफ के एक जवान ने खूद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान की मौके पर ही मौत हो गई. गोगांवा में फस्ट बटालियन की सी कंपनी के जवान राजकुमार शर्मा, 1154 के द्वारा आत्महत्या करने से हडकंप मच गया. फिलहाल कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

Advertisement

मृतक जवान के परिजनो को दी गई सूचना

सूचना मिलते ही खरगोन से एसपी धर्मराज मीना गोगांवा के लिये रवाना हो गए. फिलहाल सीलिंग कर घटनास्थल के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है. पुलिस ने मृतक जवान के परिजनो को सूचना कर दी है. घटना के बाद खरगोन से करीब 16 किलोमीटर दूर गोगांवा पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि 38 वर्षीय एसएफ फर्स्ट बटालियन सी कंपनी के जवान राज कुमार शर्मा ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह इंदौर के निवासी थे. शीतला माता मंदिर के सामने चौकी पर 24 घंटे की गार्ड ड्यूटी होती है.

Advertisement

मौके पर हुई मौत

सीसीटीवी फुटेज में आये समय के मुताबिक, 4:56 बजे राजकुमार शर्मा ने अपनी ठोड़ी पर बंदूक रखकर गोली चला ली और गोली उनके सर से पार हो गई. उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. कुछ देर बाद गार्ड ड्यूटी भी बदलने वाली थी. एक अन्य जवान करीब 15 फीट की दूरी पर मौजूद था. गोली की आवाज सुनकर उसने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक ने एसएफ अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजकुमार शर्मा ने कोई शिकायत या आवेदन अथवा किसी प्रकार की परेशानी का जिक्र नहीं किया था. उन्होंने 7 अप्रैल को ही ड्यूटी ज्वाइन की थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी  है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय