Khargone Road Accident: तेज रफ्तार स्‍कूल बस मोड़ पर पलटी, एक दर्जन से अधिक बच्‍चे घायल, बड़ा हादसा टला

Khargone Accident: भीकनगांव थाना पुल‍िस ने बताया क‍ि हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा जा रहा है. बस को जब्त कर मामले की जांच शुरू की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khargone School Bus Accident: खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के गोविन्दपुरा गांव के पास शनिवार सुबह एक स्कूल बस पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. सभी घायल बच्चों को तुरंत भीकनगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, सभी की हालत स्थिर है.

जानकारी के अनुसार, एक निजी स्कूल की बस सुबह आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. गोविन्दपुरा के पास अचानक बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पलट गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ें:  कफ सिरप कंपनी का मालिक गोविंदन कोर्ट में गिड़गिड़ाया, कहा- मैं हार्ट पेशेंट, 10 दिन की रिमांड; खोलेगा ये राज

बस तेज रफ्तार में थी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी, मोड़ पर चालक बस को कंट्रोल नहीं कर सका, जिससे यह हादसा हो गया. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस को सड़क किनारे हटवाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  DSP के साले उदित की कातिल पुलिस! बर्बरता की वजह से हुई मौत, यहां लगी थी गंभीर चोट, शॉर्ट पीएम में खुलासा

बस को जब्त किया

भीकनगांव थाना पुल‍िस ने बताया क‍ि हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा जा रहा है. बस को जब्त कर मामले की जांच शुरू की गई है. हादसे की सूचना पर स्कूल प्रबंधन भी अस्पताल पहुंचा और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दूल्‍हा बनने से पहले जली च‍िता, दिन में पूर्व पार्षद पति ने पीटा, रात को हो गई मौत, एक महीने बाद होनी थी शादी

ये भी पढ़ें:  'मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द

Advertisement