22 दिन तक नग्न सुलाया, सिंदूर लगा पहनाता नींबू की माला; बच्चे की नरबलि देने से पहले पुलिस ने मुक्त कराया बच्चा

Khargone Police Rescued Child: खरगोन जिले के सनावद में 6 साल के बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ता बच्चे को नरबलि के लिए ले गए थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उन्हें बचा लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khargone Child Kidnap Rescued: खरगोन जिले के सनावद से 10 दिसंबर को अपहृत किए गए 6 साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे का अपहरण होने के बाद से उसके बलिदेने को लेकर चल रही चर्चाओं से न केवल परिवार, बल्कि समूचे जिलेवासी चिंतित थे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को तलाशने के बाद न केवल अफवाहों पर विराम लगाया है, बल्कि परिवार और बच्चे को नया जीवन दिया है.

इस बच्चे का अपहरण धनवर्षा के लिए काले जादू के नाम पर नरबलि देने के लिए किया गया था, जिससे पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को नया जीवन दिया है.

ऐसे पहुंची पुलिस

एसपी रविंद्र वर्मा ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अटूटखास गांव संदिग्ध शुभम उर्फ लव यादव पर निगरानी रखी. वह तंत्र बाधा को दूर करने वाले किसी बाबा सुरेन्द्र के संपर्क में था, जो पुनासा में किराये का कमरा लेकर छुप कर रह रहा था.

बच्चे के पास सो रहा था बाबा

पुनासा में बाबा के किराये के कमरे के आसपास रेकी की गई. रात में बाबा बच्चे को साथ में लाता हुआ दिखा. पुलिस की भनक लगने पर बाबा भागने लगा. पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करने के बाद बाबा सुरेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अन्य आरोपी शुभम उर्फ लव यादव व रामपाल नरवरे को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपी बाबा पुनासा के किराये के कमरे में रखकर लगातार 22 दिनों तक नग्न कर उस पर सिंदूर लगाकर नींबू की माला पहनाता और काला कपड़ा ओढ़ाता था.

इन्हें किया गिरफ्तार

लव उर्फ शुभम यादव पिता प्रदीप यादव निवासी ग्राम अटूट खास थाना धनगांव जिला खंडवा, अंकित उर्फ सुरेंद्र उर्फ पिंटू बघेल पिता जीवन बघेल निवासी ग्राम बीजापुर थाना मूंदी, रामपाल नरवरे पिता मानसिंह निवासी डोंगरगांव थाना धनगांव जिला खंडवा, धनसिंह बडोले पिता हबू निवासी अंजरूद को गिरफ्तार किया है.

Advertisement