विज्ञापन

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, मोस्टवाटेंड आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से है बड़ा कनेक्शन 

MP News: मध्य प्रदेश में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में मोस्टवाटेंड आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से बड़ा कनेक्शन बताया जा रहा है. 

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, मोस्टवाटेंड आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से है बड़ा कनेक्शन 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की खरगोन पुलिस ने अवैध हथियार की धरपकड़ को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक मोस्टवाटेंड आरोपी को पकड़ा है. जिसके मध्यप्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सीमावर्ती महाराष्ट्र राज्य से कनेक्शन हैं. इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

फरार चल रहा था आरोपी 

शातिर बदमाश से चार अवैध पिस्टल सहित अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का ड्रोन कैमरे के जरिए पर्दाफाश किया है. अंतर्राज्यीय फरार शातिर बदमाश राजा उर्फ बाबू सिकलीगर की निशानदेही पर अवैध पिस्टल बनाने के 10 बैरल भी जब्त की गई है. आरोपी तीन अवैध हथियार मामलों में फरार चल रहा था. आरोपी पर 15 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था. 

पुलिस की बड़ी कामयाबी को लेकर खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि आरोपी के पंजाब,दिल्ली , हरियाणा, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों से भी अवैध हथियार को लेकर तार जुड़े होने की भी पुष्टि हुई है.आरोपी की उम्र मात्र साढ़े 19 वर्ष है.

एसपी मीना ने बताया कि राजा उर्फ बाबू सिकलीगर गैंगस्टरों से एस्पायर होकर फेमस होना चाहता था. सोशल मीडिया पर रील भी बनता था.आरोपी को आज भीकनगांव थाना क्षेत्र के शिवना - गोराडिया मार्ग पर घेराबंदी कर जिले की बड़वाह , बेड़ियां और  भीकनगांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है. आरोपी के नेटवर्क को लेकर जांच में जुटी पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. मोबाइल और बैंक अकाउंट सहित इसके नजदीकी लोग अब पुलिस के टारगेट में हैं. बैंक एकाउंट खंगालने से बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें Violence: मऊगंज के बाद अब सीहोर में पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, ASI घायल, जवानों ने भागकर बचाई अपनी जान

ये भी पढ़ें Big News: नक्सल मुक्त होने वाले गांवों को एक करोड़ रुपए देगी सरकार, इनाम की राशि भी होगी दोगुनी, गृहमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close