1 लड़की और 2 लवर ! सुपारी देकर करवा दी कर्मचारी की हत्या, वाहन शोरूम के मालिक समेत 4 गिरफ्तार

Employee Murdered in Khargone: चेतन अपनी एक महिला मित्र के साथ सावंत के ट्रैक्टर शोरूम में काम करता था और इसी दौरान सावंत का उस महिला मित्र के साथ प्रेम प्रसंग हो गया. हालांकि इसकी चेतन को लग गई और उसे रास्ते से हटाने के लिए सावंत ने योजना बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Khargon Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पिछले दिनों नागपुर के रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी का्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने बुरहानपुर के एक ट्रैक्टर शोरूम के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सावंत, चंदन जमरे, खूम सिंह तडोले और संजय डाबर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

प्रेम प्रसंग के चलते चेतन की हत्या

अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर शोरूम के मालिक सावंत उर्फ रितेश पाटिल ने प्रेम प्रसंग के चलते सुपारी देकर 32-वर्षीय चेतन आमोदकर की हत्या करवाई. आमोदकर सावंत के ट्रैक्टर शोरूम में काम करता था. खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि आमोदकर की हत्या के मामले में सावंत, चंदन जमरे, खूम सिंह तडोले और संजय डाबर को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

ट्रैक्टर शोरूम का मालिक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि नसीराबाद के रहने वाले सावंत का बुरहानपुर शहर में ट्रैक्टर का शोरूम है, जबकि अन्य तीन आरोपी बुरहानपुर जिले के निंबोला और झिरनिया क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि चेतन अपनी एक महिला मित्र के साथ सावंत के ट्रैक्टर शोरूम में काम करता था और इसी दौरान सावंत का उस महिला मित्र के साथ प्रेम प्रसंग हो गया.

Advertisement

मीना ने बताया कि चेतन को इस प्रेम प्रसंग की भनक लग गई और उसे रास्ते से हटाने के लिए सावंत ने योजना बनाई. उन्होंने बताया कि सावंत ने इसके लिए खूम सिंह और चंदन को चेतन की हत्या करने के लिए एक-एक लाख रुपए की सुपारी दी.

Advertisement

गमछे से गला दबाकर कर्मचारी की हत्या

उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार चेतन को जंगल में ले जाकर गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. चेतन की लाश छह मई को चैनपुर थाना क्षेत्र में वन विभाग की नर्सरी के पास मिली थी और वहीं उसकी मोटरसाइकिल भी खड़ी थी. उन्होंने बताया कि पहले तो यह एक सामान्य मौत प्रतीत हो रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या होने की बात सामने आने पर पुलिस ने विवेचना आरंभ की.

प्रेम प्रसंग के चलते रची हत्या की साज़िश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने चेतन की महिला मित्र से जानकारी जुटाई, जिससे यह पता चला कि उसे पांच मई को किसी ग्राहक ने ट्रैक्टर खरीदने के सिलसिले में मिलने के लिए बुलाया था और उसके बाद वह नजर नहीं आया. उन्होंने कहा कि जब मामले की गहराई से जांच की गई तो यह सामने आया कि प्रेम प्रसंग के चलते सावंत ने चेतन की हत्या की साज़िश रची और सुपारी देकर इसे अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल चेतन की महिला मित्र का इस घटनाक्रम से संबंध नहीं पाया गया है.

ये भी पढ़े: Cheapest Gold World: इस देश में मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता 'गोल्ड', आप भी ला सकते हैं भारत, बस ये शर्त करना होगा पूरा

ये भी पढ़े: उफनती टमस नदी पति-पत्नी ने लगा दी छलांग, पुलिस-मछुआरों ने दिखाई बहादुरी, ऐसे बची दोनों की जान

Topics mentioned in this article