VIDEO: चप्पल की माला पहनकर घूमता नजर आया शराबी, दावा- परेशान महिलाओं ने निकाला जुलूस

खंडवा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाते देखा जा सकता है. दावा है कि शराब पीने और बेचने से परेशान महिलाओं ने यह जुलूस निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Slipper Garland Video: खंडवा जिले से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि गांव की महिलाओं ने शराब पीने और शराब बेचने से परेशान होकर यह जुलूस निकाला. मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है, हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई.

बिहार गांव का बताया जा रहा वीडियो

वायरल वीडियो खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति को चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि यह कार्रवाई गांव में शराबखोरी से परेशान महिलाओं ने की है.

शराब पीने और बेचने के विरोध का दावा

वीडियो के साथ यह भी लिखा जा रहा है कि गांव की महिलाएं लंबे समय से शराब की वजह से परेशान थीं. आरोप है कि शराब पीने वाले और बेचने वाले लोग गांव का माहौल खराब कर रहे थे, जिससे महिलाएं अब खुलकर विरोध में उतर आईं और शराबियों को सबक सिखाने का फैसला किया.

पुलिस ने नहीं की आधिकारिक पुष्टि

हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पंधाना थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Advertisement

भागते समय खुद ही पहन ली चप्पलों की माला?

स्थानीय स्तर पर यह भी कहा जा रहा है कि जिस व्यक्ति को वीडियो में दिखाया गया है, उसने गांव में लोगों को काफी परेशान कर रखा था. जब गांव की कुछ महिलाएं उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ीं, तो वह भागने लगा. इसी दौरान उसने अपने ही जूते के फीते से चप्पल गले में डाल ली. बाद में किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया है.

पहले भी आवाज उठा चुकी हैं महिलाएं

पंधाना विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों की महिलाएं लंबे समय से शराब की समस्या को लेकर शिकायतें करती आ रही हैं. जनसुनवाई और अन्य मंचों पर महिलाएं यह आरोप लगाती रही हैं कि शराब की वजह से परिवार बर्बाद हो रहे हैं, घरेलू हिंसा बढ़ रही है और युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है.

Advertisement

कार्रवाई न होने पर खुद उठा रहीं कदम

महिलाओं का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जब ठोस कार्रवाई नहीं होती, तो मजबूरी में उन्हें खुद ही शराब कारोबार और शराब पीने वालों के खिलाफ कदम उठाने पड़ते हैं. वायरल वीडियो को भी इसी गुस्से और विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी.