घोड़ी पर बैठी दुल्हन और बारात लेकर पहुंच गई दूल्हे के घर, अनोखी शादी की हर जगह चर्चा  

MP News:  मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. यहां एक ऐसी बारात निकली जिसे लोग देखते ही रह गए. दरअसल दूल्हे की जगह दुल्हन सज-धजकर घोड़ी पर चढ़ी और बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई. इस बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: पहले भारत को पुरुष प्रधान देश कहा जाता था. लेकिन अब इसकी तस्वीर बदलने लगी है. बेटियां ना सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अपनी हिस्सेदारी जताने लगी है. अब शादी जैसे अहम मुद्दे पर भी दूल्हे की नहीं बल्कि दुल्हन की चलती है. ऐसा ही एक मामला खंडवा में सामने आया है. जहां दूल्हे की जगह दुल्हन सज-धज कर घोड़ी पर चढ़कर दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंच गई. पूरा मामला खंडवा के समीप आठ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सुरगाव जोशी का है.

सपना पूरा किया 

 किसान नानाजी चौधरी ने अपनी बेटी की शादी में उसे पहले तो घोड़ी पर चढ़ाया.जिसके बाद अब लड़की वाले अपने अरमान पूरा करते हुए शादी के कार्यक्रम स्थल तक नाचते-गाते पहुंचे. वहीं गांव वालों के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी को बचपन से ही बेटा समझ कर बड़ा किया था.

उनकी इस अनोखी शादी को देखने के लिए कई गांव के लोग भी पहुंचे थे,क्योंकि अमूमन गांवों की यह प्रथा है कि लड़का ही घोड़ी चढ़ता है.लेकिन यहां तो एक पिता ने बेटी को घोड़ी चढ़ाकर अपना सपना पूरा किया है.

यहां दुल्हन बनीं भाग्यश्री चौधरी के पिता नानाजी चौधरी का सपना था कि वे अपनी बेटी को कुछ अलग अंदाज से विदा करें . इसके चलते ही एक पिता होते हुए भी उन्होंने अपनी बेटी को घोड़ी पर चढ़ाकर इस सपने को पूरा किया .

घोड़ी पर चढ़कर दूल्हे के घर जाने वाली दुल्हन भाग्यश्री चौधरी की शादी खंडवा के अजय जिराती के साथ हुई है, जोकि निजी बैंक में कार्यरत हैं . 

ये भी पढ़ें 

दोनों होते हैं एक बराबर

वहीं इस अनोखे विवाह को लेकर दुल्हन के भाई रविन्द्र चौधरी ने बताया कि अमूमन हमारे समाज में दुल्हन को घोड़ी पर नहीं चढ़ाया जाता है. यहां सिर्फ दूल्हे ही घोड़ी चढ़ते हैं, लेकिन हम लोगों ने एक बेटे की तरह बेटी को पाला है, वह हमारे परिवार की लाडली थी. उसकी भी इच्छा थी कि एक लड़के की तरह वह भी घोड़ी पर बैठकर जाए .

Advertisement
उसकी इच्छाएं पूरी करने के लिए हमने सब कुछ किया. हम यही कहना चाहेंगे कि लड़का लड़की दोनों एक ही होते हैं और इसको लेकर समाज में भी सोच बदलनी होगी.

रविन्द्र पेशे ने एक निजी बैंक में क्रेडिट मैनेजर हैं.उनकी माता छमा चौधरी जोकि उसी गांव की बेटी भी हैं और उसी गांव की बहु भी हैं, वह घर को संभालती हैं और पिता किसान हैं .

हर कोई चौंक गया

वहीं इन अनोखी शादी को लेकर दुल्हन भाग्यश्री ने बताया की उनके पापा का सपना था कि वे घोड़ी पर बैठकर जाए.  इसमें उनके परिवार और उनके माता-पिता ने पूरा सहयोग किया. विवाह के दौरान वे करीब एक घंटे तक घोड़ी पर बैठीं और यह उन्हें बहुत ही अच्छा लगा. इस दौरान दुल्हन को घोड़ी पर बैठे देख हर कोई चौंक गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें विष्णु सरकार का कड़ा एक्शन... एक ही दिन में 9 अफसरों को किया सस्पेंड, ठेकेदार पर भी होगा एक्शन  

त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश स्तर के इस नेता ने छोड़ी पार्टी 

Advertisement
Topics mentioned in this article