खंडवाः खेल विभाग का सुस्त रवैया, अब तक नहीं बन पाया शालेय खेल स्पर्धाओं का कैलेंडर

मध्यप्रदेश में खेल विभाग ने अब तक खेल कैलेंडर जारी नहीं किया है. जिससे शिक्षकों व बच्चों को शालेय खेल स्पर्धाओं की जानकारी नहीं मिल पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
खेल कैलेंडर जारी नहीं हुआ है लेकिन प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जा रहे हैं.
खंडवा:

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में शालेय खेल स्पर्धाओं को लेकर अब तक कोई भी योजना तैयार नहीं हो सकी है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सुस्त रवैये के चलते शालेय खेल स्पर्धाओं की तिथि भी निर्धारित नहीं हो पाई है. जिससे शिक्षकों व बच्चों को ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं की भी जानकारी नहीं है. दरअसल, जिले में तीन साल से भंग स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन तो हो गया, लेकिन शालेय खेल स्पर्धाओं का वार्षिक कैलेंडर नहीं बन पाया. ऐसे में स्कूलों में होने वाली जिला व स्टेट की स्पर्धाओं की तारीख अब तक तय नहीं हो पाई. हालांकि हर साल की तरह इस साल भी स्कूलों में शालेय खेल स्पर्धाएं होगी, लेकिन कब होगी इसकी जानकारी अभी नहीं है. 

नहीं बना शालेय खेल स्पर्धाओं का कैलेंडर 

बता दें कि अगस्त महीने के मध्य से स्कूलों में शालेय खेल स्पर्धा शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल खेलों का वार्षिक कैलेंडर नहीं बन पाया है.

Advertisement

सुस्त रवैये के चलते शालेय खेल स्पर्धाओं की तारीख निर्धारित नहीं हो पाई

बताया जा रहा है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इस साल स्पर्धाओं में से 22 खेलों को हटा दिया है, लेकिन किस खेल को हटाया गया है इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. वहीं खेल विभाग के सुस्त रवैये के चलते शालेय खेल स्पर्धा की तिथि भी निर्धारित नहीं हो पाई है.जिला शालेय खेल प्रभारी पीडी डोंगरे ने कहा कि अभी शालेय खेल स्पर्धाओं की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन स्कूलों में खेलों के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों के ट्रायल भी लिए जा रहे हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article