पुलिस ने पकड़ा 'शैतान': दैवीय शक्ति बढ़ाने की थी सनक, अमावस्या की रात महिलाओं की कब्रों से करता था छेड़छाड़

मध्य प्रदेश के खंडवा जिला पुलिस ने कब्रों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अय्यूब खान को गिरफ्तार किया है. वह ताजी और खासकर महिलाओं की कब्रें खोदकर शव के बालों पर तंत्र क्रिया करता था, जिससे वह अपनी शक्तियां बढ़ा सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के खंडवा जिला पुलिस ने कब्रों से छेड़छाड़ करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया आरोपी अय्यूब खान अधेड़ उम्र का है, जो ताजी और खासकर महिलाओं की कब्रें खोदकर शव के बालों पर तंत्र किया करता था, उसका मानना था कि इससे वह खुद की शक्तियां बढ़ा सकता है. आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है, जिस पर पहले से ही 11 केस दर्ज हैं. इनमें दो मर्डर के हैं. आरोपी अपनी दो पत्नियों की हत्या कर चुका है, इन मामलों के चलते वह 15 साल तक जेल में बंद रहा था.

डवा एसपी मनोज कुमार रॉय ने बताया कि 19 मई को सिहड़ा गांव और शहर के बड़ा कब्रिस्तान से कब्रों की फर्शी और मिट्टी हटाकर लाश के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था. इसी तरह का मामला फिर से 21 सितंबर को आया. घटना के बाद से मुस्लिम समाज में आक्रोश था. इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो मुंदवाड़ा के रहने वाले 50 वर्षीय संदिग्ध अय्यूब खान की जानकारी मिली.

दिन में करता था रेकी

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू की. आरोपी अय्यूब ने बताया कि वह अमावस्या पर दिन के समय कब्रिस्तान की रेकी करता था. वह ताजा कब्रों को देखता था, फिर चिह्नित कर रात में कब्र से मिट्टी हटाता था. फिर कब्र में बैठकर तांत्रिक क्रिया करता था. यही नहीं, आरोपी इतना शातिर था कि वह अमावस्या का दिन इसलिए चुनता, जिससे लोगों को इसमें किसी हिन्दू तांत्रिक के शामिल होने का भ्रम हो.

गांव वाले कहने लगे शैतान

पत्नियों की हत्या के मामले में जेल से लगभग 13 साल की आजीवन कारावास की सजा काटकर इंदौर की सेंट्रल जेल से रिहा हुआ. फिर वह जब गांव पहुंचा तो लोग पत्नियों की हत्या करने की वजह से लोग उसे शैतान कह कर पुकारने लगे.

Advertisement

आरोपी अय्यूब पहले भी बड़ा कब्रिस्तान और सिहाड़ा के कब्रिस्तान में कब्र खोदकर छेड़छाड़ कर चुका था. 21 सितंबर को उसकी तीसरी घटना थी.

एनएसए लगाने की तैयारी

पूछताछ में पता चला है कि जेल में रहने के दौरान ही उसे किसी ने अपना पावर बढ़ाने के लिए तांत्रिक क्रिया करने के लिए प्रेरित किया था. उसी से प्रेरित होकर उसने इस तरह की घटनाओं का अंजाम दिया है. अपराधी के पूर्व रिकॉर्ड और शहर में फैली सनसनी को देखते हुए आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की जा रही है.

Advertisement