Baby Delivery In Ambulance: खंडवा जिले में मंगलवार को प्रसव पीड़ा से पीड़ित एक प्रसूता ने 108 एंबुलेंस में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. आपातकाल स्थिति में बच्चों की डिलीवरी में एंबुलेंस पायलट ने प्रसूता की मदद की, जिससे एंबुलेंस में ही दो बेटियों की किलकारी गूंज उठी. जच्चा और बच्चा तीनों प्रसव के बाद सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?
देशगांव प्रसव पीड़ा के एंबुलेंस स्टाफ ने कराई डिलीवरी
रिपोर्ट के मुताबिक खरगोन जिले के सनावद से आई 19 वर्षीय प्रसूता अनिता पत्नी राजेश को मोरटक्का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से खंडवा रेफर किया गया था. 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल जा रही महिला के गर्भ में जुड़वां बच्चे होने के कारण हालत क्रिटिकल थी, लेकिन एंबुलेंस स्टॉफ की मदद न केवल सुरक्षित प्रसव कराया गया, बल्कि सभी सुरक्षित हैं.
EMT पवन सुनार्थी और पायलट ने कराया सुरक्षित प्रसव
गौरतलब है मोरटक्का से जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई एंबुलेंस को आपात स्थिति में देशगांव के पास रोकना पड़ा, क्योंकि तेज प्रसव की पीड़ा जूझ रही थी. ईएमटी पवन सुनार्थी और पायलट पवन मुकाती ने एंबुलेंस रोककर डिलीवरी कराने का निर्णय लिया और कुछ ही देर में महिला ने जुड़वां बेटियों को सुरक्षित जन्म दिया.
ये भी पढ़ें-इंदौर का करोड़पति भिखारी- वो सिर्फ मांगने नहीं, जूलरी दुकान मालिकों से ब्याज वसूलने निकलता था
ये भी पढ़ें-प्रेमी की बाहों में देख लिया था, इसलिए कलयुगी मां ने मासूम बेटे को मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा
7 महीने में हुई जुड़वा बच्चों की डिलीवरी, दोनों स्वस्थ
रिपोर्ट कहती है कि गर्भवती महिला की डिलीवरी 7 माह के गर्भ से थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि दोनों बच्चियां स्वस्थ हैं. प्रसव के बाद एंबुलेंस तत्काल खंडवा के लिए रवाना हुई और जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चेकअप किया और तीनों को सुरक्षित बताया. उन्हें 'ए' ब्लॉक स्थित वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
मेडिकल कॉलेज में हो रहा है जच्चा-बच्चा का देखभाल
आशा कार्यकर्ता प्रीति कर्मा ने बताया कि गर्भवती महिला अनिता और उनके पति राजेश वास्कले खरगोन जिले की भीकनगांव तहसील के ग्राम अंजनगांव निवासी हैं. इंदौर रोड स्थित बलवाड़ा की रहने वाली महिला पहले सनावद अस्पताल गई थी, लेकिन वहां से उसे खंडवा रेफर किया गया. अब मेडिकल कॉलेज की टीम की देखरेख में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-Hit And Run Case: स्कूटी सवार बुजुर्ग को मारकर फरार हुआ कंटेनर चालक CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात