Khandwa News: तंत्र क्रिया के लिए अमावस्या पर महिला की कब्र से कर रहा था छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर!

Madhya Pradesh Latest News: सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी नजर आए, जोकि रात के समय कब्रों के पास खड़े पूरी तरह से निर्वस्त्र दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक आरोपी खम्बे पर चढ़कर यहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर कफन का कपड़ा ढांककर अपने जुर्म को छुपाने की कोशिश करता भी दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) से बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अमावस्या की रात मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में कब्रों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि शहर के बड़ा आवर स्थित बड़े कब्रिस्तान में सोमवार सुबह दो कब्रें खुली मिली, जिनमें से एक कब्र में तो दो दिन पहले ही एक महिला की मैयत दफनाई गई थी. वहीं, दूसरी कब्र की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके साथ ही और भी कब्रों की फिलहाल जांच की जा रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं और तो इस तरह की घटना किसी और कब्र के साथ तो नहीं की गई है.

सीसीटीवी में दिखा ऐसा मंजर

घटना की जानकारी लगते ही परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग और शहर काजी सैय्यद निसार अली के अलावा शहर की कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद पहले तो महिला के परिजन की मौजूदगी में कब्र को दुबारा से बना दिया गया. वहीं, यहां लगे सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी नजर आए, जोकि रात के समय कब्रों के पास खड़े पूरी तरह से निर्वस्त्र दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक आरोपी खम्बे पर चढ़कर यहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर कफन का कपड़ा ढांककर अपने जुर्म को छुपाने की कोशिश करता भी दिख रहा है. इसके बाद पुलिस ने डीवीआर जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- जबलपुर में मना 'मृत्यु महोत्सव'! अरुण पांडे की अंतिम यात्रा में शिष्यों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

लोगों ने प्रशासन से की ये मांग

बता दें की बीते चार माह पूर्व भी इसी बड़ा कब्रिस्तान क्षेत्र में अमावस्या के समय ही तीन महिलाओं की कब्र इसी तरह से खुली होने की बात सामने आई थी . इसके बाद आक्रोशित मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान में कैमरे लगवाए थे. ऐसे में एक बार फिर से अमावस्या की रात ही इस तरह की घटना सामने आना तांत्रिक और अघोरी क्रिया के चलते इस तरह की वारदात अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, फिलहाल मामला पुलिस की जांच में है और शहर काजी सैय्यद निसार अली ने इस पर आपत्ति जताते हुए दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे कड़ी सजा देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- 22 लाख रुपये में फाइव स्टार विला खरीदने चला था शख्स, जयपुर के जालसाजों ने लगा दिया 22,17,500 रुपये का चूना

Advertisement