मदरसे से 19 लाख के नकली नोट मिलने पर BJP विधायक, अवैध गतिविधियों की जानकारी देने पर मिलेगा 50 हजार का इनाम

खंडवा की भाजपा विधायक कंचन तनवे ने उस मदरसे का निरीक्षण किया, जहां से 19 लाख से अधिक के नकली नोट मिले थे. विधायक ने कहा कि जिले में चल रहे सभी मदरसों की जांच की जानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नकली नोट मिलने के बाद मस्जिद-मदरसों की जांच का बयान देकर चर्चा में आईं खंडवा की भाजपा विधायक कंचन तनवे ने उस मदरसे का निरिक्षण किया, जहां से 19 लाख से अधिक के नोट मिले थे. विधायक ने रूम का ताला खुलवाकर रूम कोभी देखा. साथ ही विधायक ने ऐलान किया कि जो भी आतंकवाद और नकली नोट जैसी अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी देगा, उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे नकली नोट कांड के बाद शुक्रवार को पेठिया गांव पहुंची थीं. वहां उन्होंने मौलाना का वह कमरा भी देखा, जहां नकली नोट मिले थे.

विधायक ने क्या कहा

विधायक कंचन तनवे ने कहा कि जिले में चल रहे सभी मदरसों की जांच की जाए.  ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी के पास गलती से नकली नोट आ गया हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह जिला ने भी लोगों से अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की.

मौलाना के पास से मिले थे 19 लाख के नकली रुपये

गौरतलब है कि खंडवा जिले के पेटिया गांव में मदरसे के कमरे में मौलाना के पास से 19 लाख से अधिक के नकली नोट मिले थे. इस मामले में मौलाना जुबैर अंसारी और उसका साथी मालेगाव पुलिस रिमांड पर है. इस मामले में अब 4 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. साथ ही बुरहानपुर के डॉ प्रतीक की तलाश जारी हैं. मालेगाव और खंडवा पुलिस इसकी मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट के फैसले से पेंसनर्स को बड़ी राहत, सरकार को झटका, छठवें वेतन आयोग का मिलेगा लाभ