दूषित खाने से हुई 4 मौतें! खजुराहो के होटल का लाइसेंस सस्पेंड, SDM ने कहा- अभी और कार्रवाई होगी 

खजुराहो के गौतम होटल में दूषित भोजन के कारण चार कर्मचारियों की मौत का मामला सामने आया है. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए होटल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. CMHO के अनुसार, विशेष जांच टीम भेजी गई है और रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Khajuraho Food Poisoning Case: खजुराहो से सामने आया यह मामला बेहद गंभीर और चिंताजनक है. होटल में परोसे गए खाने के बाद कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ना और फिर चार लोगों की मौत हो जाना, सिस्टम की बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता है. घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया है और होटल प्रबंधन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

दरअसल, विगत दिनों खजुराहो स्थित गौतम होटल में काम करने वाले कर्मचारियों ने होटल परिसर में ही भोजन किया था. इसके कुछ ही समय बाद कई कर्मचारियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान चार कर्मचारियों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

कलेक्टर के निर्देश पर होटल का लाइसेंस सस्पेंड

सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर गौतम होटल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. प्रशासन ने साफ किया है कि मामले को हल्के में नहीं लिया जा रहा. 

डॉ. गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए एक विशेष टीम खजुराहो भेजी गई है. यह टीम न सिर्फ होटल परिसर, बल्कि वहां संचालित रेस्टोरेंट और खाद्य सामग्री की भी बारीकी से जांच कर रही है. खाने की गुणवत्ता, भंडारण और स्वच्छता से जुड़े सभी पहलुओं को जांच के दायरे में लिया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई

सीएमएचओ के अनुसार, जांच से जुड़ी अभी दो रिपोर्ट आना बाकी हैं. कुल तीन रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें एक साथ अध्ययन किया जाएगा. इसके आधार पर आगे की कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई तय की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी की तत्परता और सूझबूझ से एक युवक की बच गई जान, हार्ट अटैक के बाद ऐसे की मदद

Advertisement

मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता

डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि मानवीय आधार पर मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई है. कलेक्टर के निर्देश पर परिवार के सदस्यों को राहत राशि प्रदान की गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मदद देने की प्रक्रिया जारी है, ताकि पीड़ित परिवारों को कुछ सहारा मिल सके.

चार मौतों के बाद भी प्रशासन अलर्ट  

सीएमएचओ ने पुष्टि की कि इस मामले में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है और आगे भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इस घटना ने होटल और खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लापरवाही ने ली मासूम की जान! सफाई में मिला नवजात का अधजला शव; संजय गांधी अस्पताल में लगी थी आग