विज्ञापन

Famous Ganesh Temple की दान पेटियों से कैश समेत निकला इतना खजाना, तीन दिन से चल रही है गिनती

Khajrana Ganesh Temple Indore Darshan: मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि तीन से चार माह में दान पेटियों की गिनती की जाती है. यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ की जा रही है.

Famous Ganesh Temple की दान पेटियों से कैश समेत निकला इतना खजाना, तीन दिन से चल रही है गिनती

Famous Ganesh Temple Indore: इंदौर (Indore) के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh mandir) की दान पेटियों से निकली राशि ने श्रद्धालुओं की आस्था का एक और उदाहरण पेश किया है. 9 दिसंबर से शुरू हुई दान राशि की गिनती बुधवार को भी जारी रही. अब तक कुल 75 लाख 88 हजार रुपये गिने जा चुके हैं. गिनती का काम अब भी जारी है और बाकी दान पेटियों की गिनती आने वाले दिनों में होगी. दान पेटियों में केवल नकदी ही नहीं, बल्कि भक्तों द्वारा चढ़ाई गई सोने-चांदी के आभूषण और विदेशी मुद्रा भी मिली हैं. इसके साथ ही भक्तों ने अपनी मनोकामनाएं पत्रों में लिखकर भगवान को समर्पित कर रखी है.

कब कितनी राशि निकली

  • पहला दिन: 43 लाख 88 हजार रुपये
  • दूसरा दिन: 10 लाख रुपये
  • तीसरा दिन: 22 लाख रुपये

43 दान पेटियों की गिनती सीसीटीवी की निगरानी में

मंदिर परिसर में 43 दान पेटियां विभिन्न स्थानों पर रखी गई हैं. गिनती का काम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जा रहा है. यह पूरी प्रक्रिया मंदिर प्रबंध समिति, बैंक कर्मियों और नगर निगम कर्मचारियों की देखरेख में संपन्न हो रही है.

सुरक्षा के साथ बैंक में जमा हो रही राशि

गिनी गई राशि को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर के पंजाब नेशनल बैंक खाते में जमा कराया जा रहा है. दान पेटियों की गिनती के बाद उन्हें फिर से उनके निर्धारित स्थानों पर रखा जाएगा.

Indian Railway: तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदला, जानें- क्या है नया शेड्यूल

मुख्य पुजारी ने ये बात बताई

मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि तीन से चार माह में दान पेटियों की गिनती की जाती है. यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Naxalites Encounter: अमित शाह के बस्तर दौरे के पहले बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर

खजराना गणेश मंदिर में देश-विदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में अपनी आस्था प्रकट करने आते हैं. यह दान राशि उनकी श्रद्धा और भगवान गणेश के प्रति अगाध विश्वास को दर्शाती है.

NIA Raid : छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में NIA की छापेमारी, यहां हुआ एक्शन
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close